पटना 11 जून : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि कॉमन सिविल कोड के पक्ष में हम हैं लेकिन देश में उससे ज्यादा जरूरी है, तो कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू कराना । देश में कई तरह की समस्याएं हैं । जिसका समाधान और उपाय का एकमात्र उपाय कॉमन स्कूलिंग सिस्टम है। आज देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकथाम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है देश में लोगों को शिक्षित करना । देश में शिक्षा के अभाव में गरीब और अशिक्षा परिवार जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा दे रही है ।
डॉ0 दानिश ने कहा कि सबसे ज्यादा देश में किसी कानून की जरूरत है, तो वह कानून है कॉमन स्कूलिंग सिस्टम है । हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी हमेशा कॉमन एजुकेशन सिस्टम के पक्षधर रहे हैं “राजा का बेटा हो या भंगी का संतान, सबको शिक्षा एक समान” सबको एक बराबरी के शिक्षा मिले तो देश में कई समस्याओं का समाधान खुद ब खुद हो जाएगा ।