-23 लाख छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख तक का कर्ज मुहैया करने का ऐलान
-ऋण गारंटी स्कीम की समय सीमा अधिकतम 3 साल की होगी
सुभाष चौधरी
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को महत्वपूर्ण आर्थिक राहतों की घोषणा की . उनका इस बार हेल्थ सेक्टर पर सर्वाधिक फोकस है . उन्होंने कोविड-19 की मार झेल रहे औद्योगिक एवं व्यावसायिक सेक्टरों के लिए राहत एवं ऋण पॅकेज घोषणा की. इसमें पर्यटन के क्षेत्र और आत्मनिर्भर भारत योजना एवं प्रधानमन्त्री गरीब अन्न योजना भी शामिल है. नई दिल्ली में आयोजित कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने 23 लाख छोटे कारोबारियों को 1.25 लाख तक का कर्ज मुहैया करने का ऐलान किया. इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
वित्त मंत्री की ओर से की गई प्रमुख घोषणाएं :
– वित्त मंत्री ने कोविड से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ की ऋण गारंटी स्कीम की घोषणा की. इसकी कैपिंग MCLR प्लस 2 परसेंट होगी, यानी सामान्य लोन से ये सस्ता होगा. इस ऋण की समय सीमा अधिकतम 3 साल की होगी. इसमें 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. इसमें 80 परसेंट ऋण MFI की ओर से दिये जायेंगे .
– इस स्कीम में अकेले 50,000 करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए
– बाकी 60,000 करोड़ अन्य सेक्टरों के लिए दिया जाएगा.
– हेल्थ सेक्टर के लिए 100 करोड़ का अधितकम ऋण राशि
– हेल्थ सेक्टर के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.95 फीसदी
– दूसरे सेक्टरों के लिए अधिकतम ब्याज दर 8.25% रखा गया
– कवरेज में जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया जा सकता है
– वित्त मंत्री ने नई क्रेडिट गारंटी योजना का ऐलान किया
– 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
– छोटे कर्जदाताओं को मिलेगा लाभ
– इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ जारी
– यह योजना सबसे पहले मई, 2020 में आत्मनिर्भर पैकेज के तहत लाई गई थी
टूरिज्म सेक्टर के लिए भी राहत :
वित्त मंत्री ने 10 लाख का लोन प्रति ट्रैवल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को देने की घोषणा की. 1 लाख रूपये का ऋण टूरिस्ट गाइड को दिया जाएगा. इसमें किसी तरह का कोई प्रोसेसिंग चार्ज, प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा.
– 5 लाख टूरिस्ट्स को फ्री टूरिस्ट वीजा देने की घोषणा
– विदेशी पर्यटकों को पहले 5 लाख टूरिस्ट तक भारत आने के लिए फ्री वीजा दिया जायेगा
– यह योजना पहले पांच लाख पर्यटकों तक ही जारी रहेगी
– यह योजना 31 मार्च, 2021 तक लागू रहने की घोषणा
– दोनों में से जो भी पहले हो
– टूरिज्म सेक्टर के लिए राहत पॅकेज की घोषणा
– इसके तहत 11,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड्स, ट्रैवल एजेंट और टूरिज्म सेक्टर के अन्य व्यावसायियों को आर्थिक सहायता दी जायेगी
– मान्यता प्राप्त गाइड्स को 1 लाख तक का ऋण
– मान्यता प्राप्त ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के व्यावसायियों को 10 लाख तक ऋण
– टूरिज्म सेक्टर को 100 फीसदी गारंटीड ऋण देने का ऐलान
आत्मनिर्भर भारत योजना :
वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत योजना की अवधि को आगे बढ़ाने का ऐलान किया. पिछले साल 1 अक्टूबर 2020 को शुरू की गई इस योजना के तहत कंपनियों और बेरोजगार हुए लोगों की मदद की गई . 58.50 लाख लाभार्थियों के लिए 22,810 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी जा चुकी है. इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जून, 2021 है जिसे अब मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई .
– इस योजना के तहत 15,000 रूपये से कम सैलरी पाने वाले नए कर्मचारियों को दो साल तक सब्सिडी दी जाएगी.
– इस योजना के तहत कर्मचारियों और कंपनी का कुल योगदान यानी 24 परसेंट सरकार देगी.
– इस योजना की अवधि अब 31 मार्च 2022 तक बढाने का ऐलान किया गया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना :
– इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को नवंबर, 2021 तक 5 किलो मुफ्त अनाज देना जारी रहेगा
– इस मद में कुल 2,27,841 करोड़ खर्च होने का अनुमान