इंजीनियर के घर पर छापा, लाखों का कैश बरामद

Font Size

पटना : निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को राजधानी पटना में एक धनकुबेर अभियंता के यहां छापेमारी की. निगरानी विभाग ने अभियान चलाकर अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश मांझी के एक साथ कई घरों पर छापेमारी की. निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया की ओम प्रकाश मांझी पर आय से अधिक संपति का मामला दर्ज हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक सर्च में निगरानी विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. वही तकरीबन 2.50 लाख रुपये भी अभी तक के सर्च में बरामद हुआ है. टीम ने पटना के हनुमान नगर स्थित एमआइजी कॉलोनी के फ्लैट में छापा मार लाखों रुपए कैश बरामद किया है.
सीवान में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता अभियंता ओमप्रकाश मांझी के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभियंता के यहां से लाखों की नकदी सहित करोड़ों रुपये के की संपत्ति बरामद की गई है.
आयकर विभाग की छापेमारी अभी उनके हनुमान नगर स्थित एमआइजी के फ्लैट नंबर 208 और फ्लैट नंबर 2 पर चल रही है. अभी इंजीनियर के घर से और कालाधन और संपत्ति बरामद होने की आशंका है.

You cannot copy content of this page