सुभाष चौधरी
गुरुग्राम। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आज खाद्य/ आवश्यक वस्तुओं की कीमत निर्धारित कर आवश्यक वस्तुओं की खुली बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए कीमतों की सूची जारी की है। इस निर्धारित कीमत से अधिक वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं पीसीआर के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानदारों को सामान एवं कीमतों की सूची अपनी दुकानों के बाहर चस्पा करने का आदेश जारी किया है। उपायुक्त ने जिले की जनता से अपील की है कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित कीमत से अधिक मांगता है तो उसके खिलाफ मोबाइल नंबर 9999 09 7004 तथा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर शिकायत कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार चावल ₹35 प्रति किलो, गेहूं ₹20 प्रति किलो , गेहूं का आटा ₹24 प्रति किलो, चना दाल ₹80 प्रति किलो, मूंग साबूत ₹110 प्रति किलो ,उड़द दाल ₹120 प्रति किलो ,तूर और अरहर दाल ₹120 प्रति किलो ,मसूर साबुत ₹90 प्रति किलो, चीनी ₹38 प्रति किलो ,ग्राउंडनट ऑयल ₹195 किलो, सोया ऑयल ₹160 किलो, सरसो ऑयल ₹175 किलो ,सनफ्लावर ऑयल ₹195 किलो, वनस्पति ₹140 प्रति किलो, पाम आयल ₹130 प्रति किलो, चाय लूज पत्ती 280 रुपए प्रति किलो ,नमक आयोडाइड ₹19 प्रति किलो, गुड़ की कीमत खुली बिक्री के लिए ₹45 प्रति किलो निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में लॉकडाउन लगने से पहले से ही इस प्रकार की शिकायतें आ रही थी कि दुकानदार वास्तविक कीमत से कहीं अधिक ग्राहकों से वसूलने लगे हैं । इससे जिले की जनता बहुत परेशान थी। एक तरफ खाद्य वस्तुओं की महंगाई तो दूसरी तरफ रोजगार के साधन समाप्त होने की दोहरी मार से लोग परेशान हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने हरियाणा सरकार के आदेश पर खाद्य /आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में और सामान्य वृद्धि की रोकथाम के लिए कीमतों की सूची होलसेल डीलर करियाना एसोसिएशन गुरुग्राम एवं आवश्यक वस्तुओं की मार्केट में प्रचलित कीमतों को ध्यान में रखते हुए जारी की है। उपायुक्त ने आदेश में कहा है कि सभी दुकानदारों को आवश्यक वस्तुओं की सूची एवं कीमत अपनी दुकानों पर चस्पा करना होगा । यदि कोई दुकानदार उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व पीसीआर के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने ग्राहकों के लिए भी शिकायत करने की दृष्टि से प्रशासन की ओर से मोबाइल नंबर और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।