अब तक करीब 15 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया

Font Size

नई दिल्ली : भारत में अब तक करीब 15 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में आज रात 8 बजे तक 20 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। आज रात 8 बजे तक पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 14,98,77,121 पहुंच गई।

कल से शुरू हुए #COVID19 टीकाकरण के लिए 1.70 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. इसके अलावा 2 करोड़ 78 लाख लोगों को टीकाकरण के लिए एसएमएस प्राप्त हुआ. इनमें 90 फीसदी 18 से 44 साल के लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.

भारत सरकार द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक लगभग 16 करोड़ टीके निःशुल्क उपलब्ध कराये जा चुके हैं राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस समय 1 करोड़ खुराक का भंडार मौजूद.

पिछले 24 घंटे में 2.69 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए। साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 21.92 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज दिए गए हैं।

इनमें 93,66,239 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 61,45,854 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,23,09,507 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 65,99,492 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 5,09,75,753 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 31,42,239 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,14,70,903 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 98,67,134 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्कर्स45-60 वर्ष केआयु वर्ग के लाभार्थी60 वर्षसे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थीकुल उपलब्धि
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराक
93,66,23961,45,8541,23,09,50765,99,4925,09,75,75331,42,2395,14,70,90398,67,13412,41,22,4022,57,54,719

राष्ट्रदेशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 102वें दिन आज रात 8 बजे तक कुल 20,49,754 लोगों को टीके की खुराक दी गई। प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,92,394 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 8,57,360 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक पूरी होगी।

2अप्रैल 2021 (103वां दिन)
स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्कर्स45-60 वर्ष केआयु वर्ग के लाभार्थी60 वर्षसे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थीकुल उपलब्धि
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराक
18,46439,61787,53273,1147,01,1722,14,7873,85,2265,29,84211,92,3948,57,360

You cannot copy content of this page