कोरोना महामारी के चलते सभी स्मारक 15 मई तक रहेंगे बंद

Font Size

नई दिल्ली- कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने एएसआई द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को 15 मई तक बंद रखने का बड़ा फैसला लिया है। श्री पटेल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इस दौरान 3693 स्मारक आगामी 15 मई तक रहेंगे। हालांकि जिन स्थलों पर पूजा होती है उन स्थलों पर निरंतर पूजा होती रहेगी लेकिन वहां पर दर्शनार्थियों को जाने की इज़ाजत नहीं होगी।

श्री पटेल ने बताया कि कोरोना का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है जिसके चलते ये बड़ा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा सभी लोगों से आग्रह है कि ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, बेवज़ह घरों से बाहर न जाएं और न ही लोगों से मिले, सोशल डिस्टेन्स बनाकर रखें और मास्क ज़रूर लगाए। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।

गौरतलब है कि कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान गई है। हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

You cannot copy content of this page