लखनऊ : कोरोना के कारण बदतर होते हालात से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का निर्णय लेने के बाद अब रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है. इसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में सैनेटाइजेशन का अभियान चलाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हालात बेकाबू हो गए हैं. लखनऊ की हालत तो चिंताजनक हो गई है. अब योगी आदित्य नाथ सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. जरूरी सेवा में इसमें छूट दी गई है. केवल सफाई और आपातकालीन सेवा को संचालित करने की अनुमति दी गई है.
इस साप्ताहिक लॉकडाउन से लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाने की कोशिश होगी. जनसामान्य को घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है। वहीं अब पहली बार बिना मास्क के पकड़े जायेंगे तो 1 हज़ार का जुर्माना लगेगा, वहीं, दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हज़ार का जुर्माना लगेगा।
योगी सरकार इस बार भी कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित कार्यों में पिछले वर्ष की तरह ही विधायक निधि का उपयोग करेगी. इस वर्ष भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की अनुशंसा पर उनकी निधि का उपयोग कोविड प्रबंधन के लिए किया जायेगा.