-कोरोना महामारी के चलते प्रभावित रहे योजनाओं पर शीघ्र अमल किया वायदा
-विधायक सुधीर सिंगला ने अपने एक साल के कार्यकाल के काम की सूचि जारी की
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी से बाहर निकलकर नववर्ष 2021 में प्रवेश करके नए जोश, जुनून के साथ कार्य करने हैं। बतौर विधायक एक साल वे पूरा कर चुके हैं। एक साल के विकास कार्यों को जनता को समर्पित कर अगले 4 वर्षों में शहर के समग्र विकास का खाका तैयार कर वे इस पर पूरी तन्मयता के साथ काम करने को कटिबद्ध हैं।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें प्रभावित बहुत किया, लेकिन हम सबके हौंसले इतने बुलंद रहे कि हम एक होकर काम में जुटे रहे। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जैसे ही अनलॉक हुआ तो विकास के कार्यों पर लगे ब्रेक भी हटे और काम ने रफ्तार पकड़ी।
विधायक सुधीर सिंगला के मुताबिक अपने एक साल के कार्यकाल में उन्होंने बहुत से कार्यों का शुभारंभ और उद्घाटन किया है। इसमें सदर बाजार के निकट सोहना चौक व कमान सराय में पार्किंग, महावीर चौक पर अंडर पास काम काम जारी है। परिवहन के बेड़े में 30 बसों की शुरुआत और 10 सिटी बसों की शुरुआत की। साथ ही मरीजों को सुविधा देने को 6 नई एम्बुलेंस भी चलाई। सेक्टर-12 एवं 14 में सामुदायिक केंद्रों का काम, श्रीशीतला माता मंदिर परिसर में शनिदेव मंदिर एवं भैरव बाबा मंदिर का रेनोवेशन और माता मंदिर परिसर में लाइटें लगवाई हैं। मंदिर एवं मंदिर के सामने मैला ग्राउंड की पार्किंग में लेडिज, जेंट्स के लिए 12-12 टायलेट बनवाए। सेक्टर-14 मार्केट में गत 13 साल से किए गए अवैध कब्जों को हटवाया। सैनीखेड़ा में करीब दो करोड़ की लागत से सड़क, सीवरेज एवं पानी की सुविधा, दयानंद कालोनी में बूस्टर पंप की शुरुआत, शीतला कालोनी में बिजली के पोल और केबल, खांडसा रोड पर 26 लाख की लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई, वेस्ट राजीव नगर की गली नंबर-3 न्यू शिव मंदिर कालोनी समेत पानी की 16 लाइनों के कनेक्शन मेन लाइन में करवाकर जनता को सुविधा दी गई है। रविवार को सदर बाजार बंद कराने के प्रशासन के निर्णय को विधायक सुधीर सिंगला ने बदलवाकर व्यापारियों को राहत दी। व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया। व्यापारियों ने उनके इस कार्य की खूब सराहना की।
सेक्टर-17 में वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन बदली
सेक्टर-17 में वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन की जगह नई सीवरेज लाइन डालने के काम की शुरुआत, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर बरसाती पानी का संचयन, वार्ड-18 पटेल नगर में पानी की पाइन लाइन को व्यापार केंद्र बूस्टर से जुड़वाने की सुविधा दी गई। इसी तरह गोपाल नगर में पानी की पाइप लाइन को गौशाला बूस्टिंग स्टेशन में जुड़वाया। सेक्टर-15 पार्ट-2 में सफाई के कार्य को सुचारू करवाना, सेक्अर-52 में ग्रीन बेल्ट के मुद्दे को सुलझाया। सत्यम प्लाजा में सीवरेज की समस्या का समाधान, लक्ष्मण विहार में प्राइमरी हेल्थ सेंटर में समस्याओं का समाधान, शीतला कालोनी के र्ई-ब्लॉक में सीवरेज की सफाई, पटेल नगर गली नंबर-6 में अवैध निर्माण हटवाए। विष्णु गार्डन में पीने के पानी की समस्या का समाधान, सुशांत लोक में बूस्टर पंप की दिक्कत के चलते लोगों को हो रही परेशानी को दूर किया।
लॉकडाउन में भी दिन-रात जुटे रहे विधायक
विधायक सुधीर सिंगला कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में भी दिन-रात जनता से जुड़े रहे। लोगों के खाने-पीने, रहने की व्यवस्था को स्वयं कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाया। इसके साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 10 जागरुकता वैन को रवाना करके कोरोना महामारी के प्रति जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दौलताबाद फ्लाईओवर से धनवापुर रोड का लिंक करके लोगों को सुविधा दी। कार्यों की फेहरिस्त और भी लंबी है। इससे साफ है कि विधायक सुधीर सिंगला ने शहर के विकास में कोरोना महामारी के बावजूद भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। कम समय में इतने अधिक कार्यों को करके उन्होंने जनहित के प्रति अपनी सोच को दिखाया है।