Font Size
नई दिल्ली। पीएलए के एक सैनिक को वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर हमारी सीमा के भीतर भटकते हुए 19 अक्टूबर, 2020 को पूर्वी लद्दाख केडैमचोक सेक्टर से पकड़ा गया। इसकी पहचान कॉरपोरेल वांग या लोंग के तौर पर की गई है।
पीएलए सैनिक को ऑक्सीजन, खाना और गरम कपड़ों समेत चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई गई है ताकि, इस अत्याधिक ऊंचाई वाले इलाके के सर्द मौसम की स्थिति में उसे सुरक्षित रखा जा सके।
पीएलए से भी इस लापता सैनिक के हमारी सीमा के भीतर होने के संबंध में जानकारी भेजने का अनुरोध मिला है।
स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस सैनिक को चुशूल – मोलदो सीमा बिंदु पर चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।