भारत में कोरोना से लगातार 8 वें दिन मौतों की संख्‍या 1000 से कम

Font Size

नई दिल्ली : भारत आज एक अन्‍य उपलब्धि प्राप्‍त की और संक्रमण से मुक्‍त लोगों का आंकड़ा 60 लाख के पार (60,77,976) पहुंच गया। प्रत्‍येक दिन अत्‍यधिक संख्‍या में कोविड रोगियों के संक्रमण मुक्‍त होने से, भारत में निरंतर अधिक संख्‍या में लोग संक्रमण मुक्‍त हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 89,154 लोग संक्रमण मुक्‍त हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.30.05 AM.jpeg

देशभर में विस्‍तृत स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं, राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों द्वारा केन्‍द्र के मानक उपचार प्रोटोकॉल के कार्यान्‍वयन के साथ-साथ चिकित्‍सकों, अर्धचिकित्‍सा कर्मियों एवं अग्रणी कार्यकर्ताओं के संपूर्ण समर्पण तथा उनकी प्रतिबद्धता के बल पर रोजाना होने वाली मौतों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है और संक्रमण से मुक्‍त लोगों की संख्‍या निरंतर बढ़ रही है।

पिछले लगातार आठ दिनों में, नई मौतों की संख्‍या की संख्‍या 1000 से कम रही है। देश में पिछले 24 घंटे में मौतों के 918 मामले दर्ज किए गए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.29.29 AM.jpeg

देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 8,67,496 है। संक्रमित मामलों की संख्‍या में लगातार कमी हो रही है और पिछले तीन दिनों से ऐसे मामले 8लाख से कम हैं।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.30.06 AM.jpeg

राष्‍ट्रीय संक्रमण मुक्ति दर बढकर 86.17 प्रतिशत हो गई है।

संक्रमण मुक्‍त लोगों की संख्‍या बढने के साथ ही, भारत ने अधिकतम संक्रमण मुक्‍त मामलों के बल पर विश्‍व में अपना अग्रणी स्‍थान कायम किया है।

अधिकतम मामलों (61 प्रतिशत संक्रमित मामले) वाले पांच राज्‍यों में संक्रमण मुक्‍त लोगों की कुल संख्‍या आधे से अधिक (54.3 प्रतिशत) है।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.32.48 AM.jpeg

इन 10 राज्‍यों– महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दिल्‍ली और छत्‍तीसगढ से 80 प्रतिशत लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं।

26,000 से अधिक संक्रमण मुक्‍त रोगियों की संख्‍या के बल पर महाराष्‍ट्रसबसे आगे है।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.29.25 AM.jpeg

देश में पिछले 24 घंटे में इसके 74,383 नए मामले सामने आए हैं।

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 80 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद महाराष्‍ट्र का स्‍थान है। दोनों मिलाकर 11,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.29.24 AM.jpeg

पिछले 24 घंटे में मौतों के 918 मामले दर्ज किए गए हैं। 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में ऐसे 84 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं।

मौतों के 308 मामलों के साथ, कल महाराष्‍ट्र में 33 प्रतिशत मौतें हुई, इसके बाद 102 मौतों के साथ कर्नाटक का स्‍थान है।

WhatsApp Image 2020-10-11 at 10.29.22 AM.jpeg

You cannot copy content of this page