लखनऊ में बेरोजगारी व मंहगाई के विरोध में राजभवन के सामने छात्रों का प्रदर्शन,लाठीचार्ज

Font Size

लखनऊ, 28 सितम्बर। देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) छात्र सभा ने सोमवार को लखनऊ में राजभवन के सामने जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से आक्रोशित छात्रों की धक्का मुक्की भी हुई।


हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस ने लाठियां बरसाते हुए दो दर्जन से ज्यादा समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं को हिरासत में लेकर हटाया। लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को हटाया, चोटिल हुए छात्र अचानक से प्रसपा छात्र सभा के कार्यकर्ता राजभवन पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रही और राजभवन के सामने प्रदर्शन करने आ रहे सभी को रोकने लगे न मानने पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राजभवन के सामने से हटाया गया।


इस दौरान कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं। छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों, किसानों, उद्यमियों, आम जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला किया।

You cannot copy content of this page