Font Size
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र के बेटे तुषार कपूर हर साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार खूब धूम-धाम के साथ मनाते हैं। लेकिन इस बार उनके लिए यह त्यौहार दोगुनी खुशियों वाला हो गया है। हर वर्ष भगवान गणेश का जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने वाले तुषार कपूर के लिए इस बार यह उनके बेटे लक्ष्य के कारण और ज्यादा शानदार हो गया है। वह और उनके पिता जितेन्द्र लक्ष्य को भगवान गणेश का तोहफा मानते हैं।
अपने बेटे के साथ इस उत्सव को मनाकर अभिभूत पिता तुषार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “लक्ष्य के साथ यह साल हमारे लिए दोहरा उत्सव है। वह भगवान गणेश का उपहार है। हमारे ऊपर कृपा बरसाने के लिए मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं।”तुषार के पिता जितेंद्र कहते हैं, “मैं बहुत खुश हूं और दादा के रूप में अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकता। हर साल हम बप्पा को घर लाते हैं और अब लक्ष्य भी मेरा बप्पा है। घर में वह छोटा गणपति है।”इस दिग्गज अभिनेता ने बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह बप्पा की पहली आरती में शामिल होने की पूरी कोशिश करते हैं। अभिनेता जितेन्द्र ने कहा कि वह बप्पा से ‘स्वच्छ भारत’ की कामना करते हैं।