-श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ने रामलीला के मंचन के स्वरूप पर किया मंथन
-रामलीला कमेटी ने मनाया गणेश चतुर्थी, पात्रों ने किया पूजन
गुरुग्राम। श्री गणेश चतुर्थी के साथ ही अब रामलीलाओं की तैयारी भी होने लगी है। यहां जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी की ओर से श्री गणेश चतुर्थी पूजन के साथ रामलीला की तैयारी का भी श्रीगणेश कर दिया गया। साथ ही कलाकारों ने पूजन किया। कमेटी के सदस्यों व कलाकारों ने कोरोना महामारी के बीच इस बार की रामलीला मंचन के स्वरूप और दर्शकों के शामिल होने की संभावना को लेकर भी मंथन किया।
रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक के बाद श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान लवली सलूजा ने कहा कि कमेटी की ओर से रामलीला की दोनों तरह से तैयारियां की जाएंगी। कोरोना महामारी के बीच अगर सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से अनुमति मिलती है तो रामलीला का तमाम नियमों का पालन करते हुए भव्य मंचन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग हो या फेसमास्क या फिर senitization की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन जनहित में इसकी अनुमति नहीं देता है तो रामलीला का डिजिटल माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। यानी रिकॉर्डेड रामलीला दिखाई जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से यह सब संभव हो होगा।
प्रधान लवली (कपिल) सलूजा ने बताया कि श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी की बाकी कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया गया है। इसमें चेयरमैन बनवारी लाल सैनी, उप-चेयरमैन देवेंद्र जैन, सचिव अशोक प्रजापत और कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को बनाया गया। सभी ने कमेटी के लिए अपने कार्यालय में तन-मन-धन से कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। लवली सलूजा ने कहा कि रामलीला कमेटी जनहित में काम करती है। लोगों को श्रीराम जी के जीवन से परिचित कराने को रामलीला का मंचन किया जाता है। नई पीढ़ी को भी धर्म-कर्म से जोडऩे का माध्यम भी रामलीला है।