नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने आज सोशल मिडिया के माध्यम से कथित तौर पर भाजपा के नेताओं द्वारा परोसे जा रहे नफरत भरे तथ्यों को लेकर भाजपा और फेसबुक पर बड़ा हमला बोला है. पार्टी के सोशल मिडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने कहा है कि फेसबुक इंडिया का साथ भाजपा-आरएसएस का विकास नफरत और झूठ भाजपा के दो हथियार हैं और फेसबुक और व्हाट्सएप्प इनको फैलाने के माध्यम बने हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने नफरत और झूठ फैलाने वाले पोस्ट किए थे, वो हैंडल, नेता आज भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प पर हैं। किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई .
कांग्रेस पार्ट्री के प्रवक्ता ने कहा कि देश में लगभग 28-30 करोड़ लोग फेसबुक पर और 40 करोड़ लोग व्हाट्सएप्प पर मौजूद हैं। ये दिखाता है कि देश की जनता ने इन पर कितना भरोसा किया है। लेकिन इन्होंने भरोसा तोड़ा है . मैंने खुद अप्रैल 2020 में फेसबुक इंडिया में अंखी दास को Email किया। उसके बाद हमारी फेसबुक और व्हाट्सएप्प इंडिया के साथ मीटिंग हुई। हमने उनको कई उदाहरण दिए .
उन्होंने कहा कि आज व्हाट्सएप्प पर 40 करोड़ लोग हैं। लेकिन रिपोर्टिंग का कोई सिस्टम नहीं है। हम जानते हैं कि हमारा देश बेहद संवेदनशील है। एक गलत चीज का नुकसान देश को उठाना पड़ता है और ऐसे कई मामलों में फेसबुक और व्हाट्सएप्प जिम्मेदार रहा है .
रोहन गुप्ता ने आरोप लगाया कि 15 मई को फेसबुक और व्हाट्सएप्प इंडिया के साथ हमारी मीटिंग के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज जब ये न्यूज़ आई है, तो पता चल रहा है कि ये सब ऐसे ही नहीं हो रहा . जिन लोगों ने नफरत और झूठ फैलाने वाले पोस्ट किए थे, वो हैंडल, नेता आज भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प पर हैं। किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई .
उन्होंने यह कहते हुए चिंता व्यक्त की कि जिस व्हाट्सएप्प पर 40 करोड़ लोग हों और किसी गलत पोस्ट को रिपोर्ट करने की उसमें व्यवस्था ही नहीं हो। तो इससे खतरनाक चीज देश के लिए क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि फेसबुक ग्लोबल की जिम्मेदारी है कि वो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करे। क्योंकि उनकी विश्वसनीयता खतरे में है। ये सारे प्लेटफार्म से हमारी अपील है .
कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि मैं देश की जनता से कहना चाहूंगा कि आपको जो भी दिखाया जा रहा है, उसकी सत्यता की जाँच करके भरोसा कीजिए। भाजपा के झूठ और नफरत वाले प्रोपेगैंडा से हम सबको मिलकर देश को बचाना है .