नई दिल्ली, 09अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि पार्टी जल्द नए अध्यक्ष की खोज करे अन्यथा उसे आने वाले समय में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है । उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि पार्टी के दिशाहीन होने की अवधारणा तोड़ने के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष खोजने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी से अनिश्चितकाल के लिए अंतरिम प्रमुख का बोझ उठाने की उम्मीद करना अनुचित है।
थरूर ने यह बात ऐसे समय में कही है जब सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में 10 अगस्त को एक साल हो जाएंगे। थरूर ने कहा, ”मैं मानता हूं कि हमें अपने नेतृत्व को लेकर स्पष्ट होना चाहिए। पिछले साल सोनिया गांधी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का मैंने स्वागत किया था, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि यह अनुचित है कि हम उनसे अनंत समय तक इस बोझ को उठाए रखने की उम्मीद करें।”