Font Size
इनसो प्रभारी संदीप नैन ने मास्क बाँटरकर व स्वयं सेनेटाइज कर किया आरम्भ
गुरुग्राम : जजपा की छात्र इकाई इनसो के 18 वें स्थापना दिवस पर गुरुग्राम में भव्य आयोजन के साथ , धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी संदीप नैन ने की तो जिला प्रधान सूबे सिंह बोहरा, इनसो के जिलाध्यक्ष मोहित तंवर , सुरेंद्र ठाकरान व कपिल शौकीन मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
इनसो का यह 18 स्थापना दिवस था , जिसको दो दिवसीय कार्यक्रमों के रूप में मनाया गया । कल जहां रक्तदान शिविर व पौधा रोपण किया गया था । वहीं आज मास्क वितरण कर व शहर को सेनेटाइज किया गया । संदीप नैन जिला प्रभारी इनसो और मोहित तंवर जिला प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं को इनसो के स्थापना दिवस की बधाई दी व कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया ।