कोरोना संक्रमण में जबदस्त उछाल, पहली बार सर्वाधिक 26 हजार से ज्यादा मामले आए

Font Size

नयी दिल्ली,10 जुलाई । देश में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7,93,802 मामले हो गए। कोविड-19 के 475 और मरीजों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 21,604 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी प्राप्त हुई। शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित 2,76,685 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

 

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 62.42 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ इसके अनुसार संक्रमितों में कुछ विदेशी मरीज भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार जिन 475 लोगों की मौत हुई है उनमें से 219  महाराष्ट्र से, 65 तमिलनाडु से,  45 दिल्ली से,  27 पश्चिम बंगाल से, 17 उत्तर प्रदेश से, 16 कर्नाटक से, 15 गुजरात से, 13 आंध्र प्रदेश से, नौ राजस्थान से, आठ बिहार से, सात तेलंगाना से, छह असम से, पांच-पांच मरीजों की मौत हरियाणा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब में, चार मरीजों की मौत ओडिशा में और एक-एक मरीज की मौत छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड और मेघालय में हुई।

You cannot copy content of this page