भारतीय वायुसेना ने MI-17 हेलिकॉप्टर पर वायुवाहित टिड्डी नियंत्रण प्रणाली विकसित की

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने MI-17 हेलिकॉप्टर पर एक स्वदेशी वायुवाहित टिड्डी नियंत्रण प्रणाली (एयरबोर्न लोकस्ट कंट्रोल सिस्टम) डिज़ाइन और विकसित की है। एक Mi-17 हेलिकॉप्टर के बाहरी ट्रस पर दोनों तरफ लगाए गए नोजलों की एक आकृति के माध्यम से पूर्णतया स्वदेशी घटकों का प्रयोग करते हुए हवा में कीटनाशकों के कणों के छिड़काव का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

 

एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टैब्लिशमेन्ट (ASTE), बंगलुरु के टेस्ट पायलटों और टेस्ट इंजीनियरों की एक टीम ने रूपांतरित Mi-17 हेलिकॉप्टर पर एयरबोर्न लोकस्ट कंट्रोल सिस्टम (ALCS) का ज़मीन पर और उड़ान में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

 

यह तकनीक स्वदेशी स्तर पर विकसित प्रणाली होने के नाते ALCS घरेलू रखरखाव, भावी अपग्रेड योग्यता एवं विदेशी विनिमय की बचत में सहज लाभ प्रदान करेगी और  विमानन से जुड़ी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी।

 

You cannot copy content of this page