गुरुग्राम: गुरुग्राम में सोमवार को स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 वायरस से संक्रमित पिछले 24 घंटे में कुल 243 नए मरीज मिलने की पुष्टि की गई है. अब यहां संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 2165 हो गई है जिनमें से 1577 व्यक्ति उपचाराधीन है जबकि दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है. यहां अब इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 9 हो गई. अब तक 704 व्यक्ति रिकवर कर पाए हैं जिनमें आज भी128 व्यक्ति डिस्चार्ज किया गए शामिल हैं. दूसरी तरफ हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कुल 406 नए पॉजिटिव केस मिलने का खुलासा किया गया है जिनमें से 34 लोग चिंताजनक हालत में हैं जबकि 39 लोगों की जान चली गई है.
दूसरी तरफ फरीदाबाद में भी आज 97 नए पॉजिटिव के मिले हैं. अब यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 773 हो गई है जबकि 577 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. फरीदाबाद में इस संक्रमण से 13 लोग प्राण गवा चुके हैं.
इनके अलावा सोनीपत से 13 व्यक्ति झज्जर से दो व्यक्ति, अंबाला से आठ व्यक्ति ,पलवल से पांच व्यक्ति ,पानीपत से दो व्यक्ति ,पंचकूला से एक व्यक्ति, जींद से तीन व्यक्ति, करनाल से चार व्यक्ति, सिरसा से पांच व्यक्ति, फतेहाबाद से एक व्यक्ति, भिवानी से दो व्यक्ति, रोहतक से 15 व्यक्ति, हिसार से दो व्यक्ति और कैथल से भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की जानकारी दी गई है. हरियाणा का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां से नई पॉजिटिव के सामने नहीं आ रहे हो.
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कुल 406 नए पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी स्वास्थ विभाग ने दी है. प्रदेश में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4854 हो चुकी है जबकि 3115 व्यक्तियों का अलग-अलग जिले में इलाज चल रहा है जिनमें से अधिकतम संक्रमित मरीज गुरुग्राम और फरीदाबाद से ही हैं.
स्वास्थ विभाग में मॉर्निंग बुलेटिन में यह भी बताया है कि प्रदेश में अलग-अलग 8 अस्पतालों में कुल 34 संक्रमित व्यक्तियों की हालत पिछले कई दिनों से चिंताजनक बनी हुई है जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
स्वच्छ भारत ने बताया है कि प्रदेश में 21136 व्यक्ति अभी भी सर बिलियंस में हैं जबकि 5285 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. प्रदेश में अब प्रति लाख व्यक्ति पर 5926 लोगों की की जांच की जा रही है.