Font Size
गुड़गांव 27 मई। गुडगांव रेलवे स्टेशन के साथ लगती हुई गली को सेनेटरी अधिकारी अंबिका प्रसाद व उनकी टीम के द्वारा लगातार आठ दिनों तक सफाई की गई। इसमें सुपरवाइजर दीपक यादव व सफाई कर्मचारियों ने दिन रात लगकर उक्त गली को सफाई किया। गुडगांव विकास मंच के सचिव अजय शर्मा के अनुरोध पर विधायक सुधीर सिंगला ने यह गली साफ करवाई है। जानकारी अनुसार यह रास्ता राजेंद्र पार्क से भीमगढ़ खेड़ी को जोड़ता है । वर्षों पुराने इस रास्ते पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन अपना हक बताता है । जबकि भीमगढ़ खेड़ी निवासी इसको नगर निगम गुड़गांव की जगह बताते है । इस झगड़े की वजह से यह कई वर्षों से अच्छी तरह से साफ नहीं हो पा रही थी ।
कुछ माह पहले ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन ,गुड़गांव विकास मंच अजय शर्मा ,यूथ क्लब सेक्टर 4 संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी द्वारा सफाई कराई गई थी। लेकिन भीमगढ़ निवासी इससे संतुष्ट नहीं हो पाए। गली की हालत दिन प्रतिदिन और ज्यादा खराब होती गई। इस गली में लगभग दस साल पुरानी कुड़ी के ढेर लगे हुए थे। जिसको नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ किया गया। इसकी प्रशंसा जीआरपी थाना के प्रबंधक परमानंद , योगेश अत्री एएसआई, मुंशी रिंकु बाला द्वारा की गई ।
उन्होंने बताया कि इस रास्ते से हजारों रेल यात्री रोजाना लोक डाउन से पहले आते जाते थे । उन सभी को इस रास्ते में आने जाने में बड़ी कठिनाई में होती थी। लेकिन सफाई होने से बीमारी भी खत्म हुई है। और लोक डाउन के बाद यात्री फिर से आने जाने लगेंगे। गुडगांव विकास मंच की मांग पर विधायक सुधीर सिंगला ने सेनेट्री अधिकारी अंबिका प्रसाद शर्मा ,सुपरवाइजर दीपक यादव व सभी सफाई कर्मचारीयों को सम्मानित भी किया गया।