कोलकाता- भुवनेश्वर, 21मई । बंगाल की खाड़ी में दशकों के सबसे बड़े साइक्लोन अम्फान ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। अब तक कम से कम 9 लोगों की जान ले चुका है तो हजारों की संख्या में पेड़, खंभे जड़ से उखाड़ दिए। हजारों कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। किसी की छत उड़ गई तो किसा का घर जमीन में मिल गया। तूफान में कमजोरी के बाद अब राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
हालांकि, अब यह तूफान कमजोर हो चुका है और यह उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ चुका है। पिछले छह घंटे में इसकी रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह गई है। अगले कुछ घंटों में यह पूरी तरह थम जाएगा। हालांकि, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, 24 परगना, मिदनापुर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है।
एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता और ओडिसा में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। सड़कों पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाया जा रहा है। तूफान से पहले पश्चिम बंगाल में 5 लाख से अधिक लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया तो ओडिशा में डेढ़ लाख लोगों को निकाला गया।