मुंबई,11अप्रैल । देश में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाती है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है और कुछ स्थानों में इसे सख्त किया जा सकता है। बता दें कि शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। ओडिशा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र तीसरा राज्य बन गया है, जिसने लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है।
ओडिशा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र ने भी बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, उद्धव बोले- 30 अप्रैल तक जारी रहेगा
Font Size