Font Size
गुरुग्राम। गुरुग्राम में रविवार रात्रि 9 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी।
- लॉक डाउन का क्या है मतलब ?
- किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति नहीं होगी, इसमें निजी बसें, टैक्सी,ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगे
- सभी दुकाने, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार यह सब बंद रहेंगे
- इंटरस्टेट बसें, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेगी
-सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं
-किसी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा, - सभी तरह के धार्मिक स्थान बंद रहेंगे
क्या निजी वाहन चला सकेंगे
- अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है
- बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्यवाही कर सकती है
- आपात अवस्था में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं
क्या आप घूमने जा सकेंगे
- लॉकडाउन का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आए
- इसलिए जब तक जरूरी ना हो, अपने घर से बाहर ना निकले
क्या शादी विवाह के कार्यक्रम होंगे
- संक्रमण फैलने को रोकने के लिए किसी भी शादी विवाह, जन्मदिन की पार्टी आदि के कार्यक्रम में लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी
क्या निजी कर्मचारियों को काम पर जाना होगा
- लॉक डाउन में सरकारी हो या निजी कंपनी सभी बंद रहेंगी, सिर्फ जरूरी विभागो के कार्यालय खुले रहेंगे ।
किन लोगों को छूट मिलेगी
- पुलिस का काम जारी रहेगा, साथ ही कानून व्यवस्था को लागू कराने वाले विभाग भी काम करेंगे
- स्वास्थ्य कर्मियों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का काम जारी रहेगा
- बिजली व पानी के दफ्तरों में भी काम जारी रहेगा
- नगर निगम के साफ-सफाई या कूड़ा उठाने जैसे काम भी चलते रहेंगे
- इसके अलावा जेल विभाग के काम भी चलते रहेंगे
-मीडिया कर्मियों को भी इस दौरान आने की छूट होगी
क्या पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
- सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है, इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है ।
क्या क्या खुला रहेगा
- दूध, सब्जी, फल और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे
- अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे
-इसके अलावा राशन और रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं की दुकानें, किरयाना व ग्रोसरी स्टोर भी खुले रहेंगे - किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है
- बैंकों के कैश से जुड़ी सुविधाएं ए टी एम आदि खुली रहेंगी,