Font Size
गुडग़ांव। शांति निकेतन पब्लिक स्कूल टेकचंद नगर में सोमवार शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर हर वर्ष 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्कूल की विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा उर्मिला दहिया ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस को देश के दूसरे राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डा0 राधाकृष्णन ने स्वयं कहा था कि मेरा जन्मदिन को मनाने का सही तरीका यही है कि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर शिक्षक अपने ज्ञान को दूसरों से बांटकर ही बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढऩे वाले बच्चें कच्ची मिट्टी की तरह होते है, अध्यापक उन्हें अपने अनुसार किसी भी रंग में ढाल सकते है। अध्यापक अपने विद्यार्थियों को जितने रोचक ढंग से पढ़ाएंगे बच्चें उन्हें इसी तरह ग्रहण करेंगे जिसके परिणाम भविष्य में काफी अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपनी पाठ्य शैली को सरल बनाएं ताकि बच्चों को विषय समझने में आसानी हो।
उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने विद्यार्थियों को हर दिन किसी महान व्यक्ति के जीवन चरित्र पर आधारित कहानियां सुनाएं जिससे उनके मन मस्तिष्क पर गहरी छाप पडें और वे उन्हीं विभूतियों के नक्शें कदमों पर चलने का अनुसरण करें। महान लेखकों,विचारकों या सेनानियों के जीवन पर आधारित कहानियां ही विद्यार्थियों के कोमल हृदय पर अमिट छाप छोड़ सकती है।इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक व बच्चें उपस्थित थे।