Font Size
गुरूग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा रविवार की सांय यहां के शीतला माता रोड स्थित प्रकाश वाटिका में आयोजित “मैं भी चैकीदार कार्यक्रम“ बेहद सफल तो रहा ही इस आयोजन से राजनैतिक दृष्टि से विधायक का कद भी बढ़ा है। इस आयोजन से श्री उमेश अग्रवाल ने अपनी संगठन क्षमता को भी एक बार फिर साबित किया है। इस कार्यक्रम में हालाकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ही शामिल होना था लेकिन विधायक उमेश अग्रवाल के आग्रह पर प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद डा अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र व सह प्रभारी विश्वास सारंग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सांय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार सांय पांच बजे होने वाले लाईव प्रसारण की गुरुग्राम में कोई सुगबुगाहट भी नहीं थी। देर रात करीब नौ बजे विधायक उमेश अग्रवाल को कार्यक्रम के आयोजन की सूचना मिली जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर रात में व्यवस्थाएं जुटाने व लोगों को कार्यक्रम में आने की सूचना देनी शुरू कर दी। शनिवार सुबह से उन्होंने अपने कार्यालय स्टाफ व पार्टी के अतिरिक्त अपने निजी समर्थक कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के मैं भी चैकीदार लाईव प्रसारण को सफल बनाने के लिए जुटा दिया। मात्र एक दिन के अल्प समय में ही उन्होंने वाटिका बुकिंग से लेकर टैंट शामियाना, जलपान अतिथियों के स्वागत व कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था जुटा दीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सांय पांच बजे होने वाले मैं भी चैकीदार कार्यक्रम के प्रसारण के लिए प्रकाश वाटिका में दस फुट गुणा बीस फुट की बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। रविवार सांय पांच बजे श्री मोदी का लाइव प्रसारण शुरु होने तक वाटिका पंडाल पूरी तरह भर चुका था। सैकेंड़ों लोग दाएं-बाएं खड़े होकर भी कार्यक्रम देख रहे थे।
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए शहर भर से बुद्धीजीवी वर्ग के लोग भी शामिल हुए। इनमें सभ्रांत वर्ग के लोगों व महिलाओं की भागीदारी भी काफी संख्या में थी। भाजपा के कई पदाधिकारी खुले मन से कह रहे थे कि कार्यक्रमों के आयोजन में उमेश अग्रवाल एक्सपर्ट हैं। मात्र एक दिन में इतने सफल कार्यक्रम का आयोजन कर पाना हर किसी के बूते की बात नहीं है।
कार्यक्रम की सफलता उस समय और भी बढ़ गई जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद डा अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और हरियाणा लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी एवं विधायक विश्वास सारंग विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय पहुंच गए। वहां की व्यवस्था देख मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार प्रतिक्रिया व्यक्त की उससे भी यह लग रहा था कि खुद मुख्यमंत्री भी विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यक्रम एवं कार्यालय व्यवस्था से काफी प्रभावित थे।