प्रयागराज। कुंभ में मंगलवार को यानी आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पहला शाही स्नान आरम्भ हो गया । व्यवस्था के अनुरूप शाही स्नान के लिए सबसे पहले संगम तट पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी का कारवां नाचते गाते शाही अंदाज में पहुंचा। खबर है कि इस अखाड़े के देव भगवान कपिल देव तथा नागा संन्यासियों ने अखाड़े की अगुवाई की। पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी ने सबसे पहले संगम में पवित्र स्नान किया ।
परंपरा के अनुसार सबसे पहले अखाड़े के भालादेव ने पवित्र स्नान किया। उसके बाद उनके अनुयायी नागा साधुओं ने जयघोष के साथ डूबकी लगाईं फिर आचार्य महामंडलेश्वर और साधु-संतों ने स्नान की प्रक्रिया पूरी की ।
श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के बाद अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया। खबर है कि दोनों अखाड़ों का स्नान पूरा हो चुका है। दोनों अखाड़ों के संत और उनके अनुयायी अपने शिविर को लौट रहे हैं।