बिहार से ब्रेकिंग न्यूज़ 

Font Size
अबतक की खबर : 
आ‌र्म्स सप्लाई की सूचना पर वाहनों की हुई जांच
मोतिहारी : वाहनों से आ‌र्म्स व शराब सप्लाई किए जाने तथा अपराधियों के आने की सूचना को लेकर रविवार को रघुनाथपुर ओपी प्रभारी सीबी शुक्ला व एसआई रामविलास भगत के नेतृत्व में दोपहिया व चार पहिया वाहनों की चे¨कग हुई। इस दौरान दो डिफाल्टर वाहन पकडे गए। इन्हें जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर की गई वाहन जांच कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगा। साथ ही परिवहन कार्यालय के नियमों व कानूनों के अनुपालनार्थ वाहन की जांच कर दंड वसूला जाएगा। इस दौरान करीब 150 छोटे-बडे वाहनों की जांच की गई
लालगंज: शिक्षा बचाव आंदोलन के तहत हाजीपुर में अनशन कर रहे राकेश पासवान एवं अन्य अनशनकारियों की तबियत बिगड़ने तथा प्रशासन द्वारा सुधि नहीं लिए जाने के विरोध में  संगठन सदस्यों ने लालगंज- हाजीपुर मुख्य मार्ग को रेपुरा पॉवर ग्रीड के सामने किया था  जाम।  राकेश पासवान की तबियत बिगड़ी। सदर
अस्पताल में भर्ती।
कटिहार : प्रेम प्रसंग में हिमाचल प्रदेश से भगाई गई युवती को हिमाचल पुलिस ने डंडखोरा पुलिस के सहयोग से डंडखोरा के मोहनी गांव से लड़की को बरामद किया। और लड़के को गिरफ्तार किया।
भागलपुर: मायागंज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स ने पत्रकारों के साथ मारपीट की। प्रभात खबर के फोटोग्राफर विद्यासागर को पीटा, जान से मारने की कोशिश। कैमरा छीना, सोने की चेन भी छिनी। बरारी थाना में केस दर्ज कराया जा रहा है।
नालंदा  : पुलिस ने उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक दीपक कुमार को किया गिरफ्तार हरनौत जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष इंदरजीत सेन के घर से 168 वोतल शराब बरामद मामला
मधुबनी  : झंझारपुर में कमला नदी उफान पर। झंझारपुर-सकरी रेलखंड पर परिचालन ठप। खतरे के निशान से 65 सेंटीमीटर उपर बह रही है कमला नदी।
भोजपुर:  युवक की गोली मारकर हत्या। गोली लगने से एक अन्य युवक भी घायल। बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हुआ विवाद। खवाशपुर के गौरा टोला गांव की घटना।
पटना :  पुनाईचक में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश,4 लड़कियों को कराया गया मुक्त,शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र का मामला
वेगूसराय : सावधान इंडिया देखकर दो भाईयों ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, अपहरण का नाटक रचकर अपने ही परिजनों से की थी 10 लाख रुपए फिरौती की मांग, फिरौती की रकम लेने पहुंचे दोनों भाई तो पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा तब हुआ अपहरण के नाटक का खुलासा । एसपी ने कहा दोनों को रिमांड होम भेजा जायेगा

You cannot copy content of this page