गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस शुक्रवार रात अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। यह अभियान अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए खास तौर से पूरे शहर में चलाया गया। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाये गए इस नाईट डोमिनेशन में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस थाने के एस एच ओ एवं सभी क्राइम यूनिटों के प्रभारी भी रात्रि गस्त व जांच में शामिल थे।
सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर तैनात थे।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार शुक्रवार रात्रि में जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, क्राईम व ट्रैफिक की कुल 322 पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी तौर पर नाईट डोमिनेशन की गई । शहर में रात्रि में चलने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की गई। परिणामस्वरूप गुरुग्राम पुलिस के हत्थे कई शातिर बदमाश भी चढ़ गए जबकि अवैध वाहनों की धड़पकड़ की गई।
नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 6279 वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया गया । इनमें 551 वाहनों के चालान किए गए जबकि 22 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया गया ।
गुरुग्राम पुलिस ने इस खास अभियान में अलग-अलग अपराधों के कुल 26 आरोपियों को काबू करने ल दावा किया है जबकि 33 मामले दर्ज किये गए ।
श्री बोकन ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान 01 मोबाइल फोन, एक ट्रक खैर की भरी लकड़ियों का, 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस व 29400/- रु. नगदी गुरुग्राम पुलिस द्वारा बरामद किए गए । इसके अलावा पुलिस टीमों ने 470 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया व 718 संदिग्ध लोगों के खिलाफ पर्चा अजनबी काटे गए |