नई दिल्ली : 2019 में पीएम उम्मीदवार बनने पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि नहीं ऐसी कोई संभावना नहीं है। मैं अभी जहां हूं उससे बहुत खुश हूं। उन्होंने यह जवाब उस सवाल पर दिया है जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री उम्मीदवार का चेहरा बनेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के एक सरकारी संगठन के प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पत्र लिखा था। जिसमें गडकरी को 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने पर भाजपा का नेतृत्व करने की इजाजत देने की मांग की गई थी।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा, नहीं ऐसी कोई संभावना नहीं है। मैं फिलहाल जहां हूंउससे बहुत खुश हूं। मुझे पहले गंगा का कार्य खत्म करना है, 13-14 देशों में एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण करना है और मैं चार धाम के लिए सड़क बनाना चाहता हूं और दूसरे काम करने हैं। मैं इन कामों को करने में खुश हूं और इन्हें पूरा करना चाहता हूं।