पीएम मोदी पहली बार राफेल डील पर बोले, कहा : कांग्रेस को अब सुप्रीम कोर्ट भी झूठा लगने लगा !

Font Size

रायबरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर पहली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को अब सुप्रीम कोर्ट भी झूठा लगने लगा है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में एक चौपाई है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है कि भगवान राम किसी का व्यक्तित्व समझाते हुए कहते हैं “झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना”। यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं।

प्रधानमंत्री आज रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब पहले की सरकार ने यहां पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण तय किया था, तो ये तय हुआ था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन स्वीकृति इसके आधे पदों को ही दी गई।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, 2014 में हमने ये भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी। ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी। 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई।

उनके अनुसार लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ। जो फैक्ट्री नए डिब्बे बनाने के लिए थी, उसे पूरी क्षमता से कभी काम ही नहीं करने दिया गया। अगर कोच फैक्टरी की क्षमता बढ़ेगी तो यहां के युवाओं के लिए हर तरह के रोजगार बढ़ेंगे।

उनका कहना था कि उस दिन के बारे में सोचिए, जब यहां हर रोज 10-12 नए कोच बनने लगेंगे। इस फैक्ट्री की क्षमता का विस्तार, कामगारों, इंजीनियरों, टेक्नीशियनों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएग।

प्रधानमंत्री ने रायबरेली में जनसमूह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं चाहूंगा कि अगले साल मार्च तक इस फैक्ट्री से 1400 नए कोच बनाने का लक्ष्य रखा जाए। हमारा प्रयास इसे 5 हजार कोच तक ले जाने का है|

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए हुए कहा कि बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।

कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है।

उन्होंने दावा किया कि 70 सालों में पहली बार किसी ने किसानों को आय बढ़ाने की बात कही है तो वो है भाजपा सरकार। बीज से लेकर बाजार तक किसी ने नीतियां बनाई तो वो है हमारी सरकार। हमने बहुत मेहनत से इस पर काम करके किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि हमारा एक ही मंत्र है, सबका साथ, सबका विकास। यहां रायबरेली में भी 8 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं, पौने दो लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है, लगभग 55 हजार घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया गया है।

You cannot copy content of this page