Font Size
चण्डीगढ़, 28 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों, जिन्होंने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा-2018 और जनवरी 2019 में होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार ने बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग के ऐसे परीक्षार्थी जो हरियाणा के स्थायी निवासी हों, जिनके पास हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र है तथा उनकी सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं है, को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कोचिंग देने के लिए विभिन्न 5 संस्थानों का चयन किया गया है जिनमें पहले आओ , पहले पाओ के आधार पर संस्था की क्षमता के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग विभाग की वेबसाइट www.haryanascbc.gov.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि जिला हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद भिवानी तथा रोहतक के अभ्यर्थी बी सी ई एजुकेशन सोसायटी, गली नं0 1, ऋषि नगर, बस स्टैंड के नजदीक, जिला हिसार में कोचिंग ले सकते हैं। इसी प्रकार, फतेहाबाद व डबवाली क्षेत्र के आवेदक सी आर दाधीच मैमोरियल सोसायटी, भट्टू रोड़, पंजाबी सभा हस्पताल के नजदीक, फतेहाबाद में, चण्डीगढ़, अंबाला, सोनीपत, पंचकुला तथा हांसी के आवेदक एसआईओसी एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, एस.सी.ओ.-208, सैक्टर-36, चण्डीगढ़ में, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, अंबाला तथा जींद के परीक्षार्थी पैरामांऊंट एजुकेशन ट्रस्ट,एस.सी.ओ.-180, पुराने बस स्टैंड के नजदीक, जिला कुरूक्षेत्र में तथा रेवाड़ी,महेंद्रगढ़, पलवल, झज्जर गुरूग्राम,नूंह तथा फरीदाबाद के आवेदक दिशा दिया एजुकेशन ट्रस्ट,एस.सी.ओ.-24, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, ब्रास मार्किट रेवाड़ी में कोचिंग ले सकते हैं।
हरियाणा सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों, जिन्होंने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2018 के लिए आवेदन किया है, को भी नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार ने बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग के ऐसे परीक्षार्थी जो हरियाणा के स्थायी निवासी हों, जिनके पास हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का प्रवेश पत्र है तथा उनकी सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कोचिंग देने के लिए विभिन्न 10 संस्थानों का चयन किया गया है जिनमें पहले आओ , पहले पाओ के आधार पर संस्था की क्षमता के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग विभाग की वेबसाइट www.haryanascbc.gov.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि जिला रोहतक के अभ्यर्थी ग्राफिक इंस्टिटयूट एस.सी.ओ.-50 ए, सैक्टर-13 हिसार में कोचिंग ले सकते हैं। इसी प्रकार, सोनीपत, पानीपत,सिरसा, फरीदाबाद, गुरूग्राम,पलवल तथा जगाधरी (यमुनानगर)के आवेदक आई सी एस कोचिंग ,एसझ् सीझ् ओझ्-101, सैक्टर-17, जिला कुरूक्षेत्र में, पंचकुला, सोनीपत,अंबाला,फतेहाबाद,जींद तथा हांसी के आवेदक एसआईओसी एजुकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, एस.सी.ओ. -208, सैक्टर-36-डी, चण्डीगढ़ में, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल,यमुनानगर तथा अंबाला के परीक्षार्थी पैरामांऊंट एजुकेशन ट्रस्ट,एस.सी.ओ.-180, पुराने बस स्टैंड के नजदीक, जिला कुरूक्षेत्र में, हिसार,चरखी दादरी भिवानी, रोहतक, गुरुग्राम, जींद,रेवाड़ी तथा सिरसा के परीक्षार्थी बी सी ई एजुकेशन सोसायटी, गली नं0 1, ऋषि नगर, बस स्टैंड के नजदीक, जिला हिसार में कोचिंग ले सकते हैं।
उन्होने बताया कि झज्जर, नूंह महेंद्रगढ़, पलवल, तथा रेवाड़ी के आवेदक दिशा दिया एजुकेशन ट्रस्ट, एस.सी.ओ.-24, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, ब्रास मार्किट रेवाड़ी में कोचिंग ले सकते हैं। इसी प्रकार जींद, कैथल तथा भिवानी के परीक्षार्थी दिल्ली केंपस रन बाय आरयन एजुकेशन सोसायटी,जींद से, करनाल,पानीपत, कुरूक्षेत्र, नूंह तथा फतेहाबाद के आवेदक वालंटियरस इनिशिएटिवस फार सीटिजनस एम्पावरमेंट,एस.सी.ओ.-29, तीसरी मंजिल, सेक्टर-13 करनाल से, रोहतक के अभ्यर्थी द डिवाइन एजुकेशन सोसायटी,रोहतक से कोचिंग ले सकते हैं। इसके अलावा पूरे हरियाणा के आवेदक आनलाइन कोचिंग एसीटीटीएस इंफोटेक सर्विस प्राईवेट लि0 सदर थाने के सामने, हांसी रोड़ भिवानी से ले सकते हैं।