श्रीनगर : मिडिया की खबर के अनुसार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में अब आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। श्रीनगर के करफल्ली मोहल्ले में शुक्रवार को आतंकियों ने तीन नागरिकों पर फायर कर दिया। इस जानलेवा हमले में नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता सहित दो नागरिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है।
खबर है कि सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव प्रस्तावित है। आतंकवादी अब आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल परे ने बताया है कि आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्त्ता थे।