आपराधिक वारदात पर नपेंगे पुलिस अधिकारी

Font Size

अपराध होने पर पुलिस अधिकारी होंगे जिम्मेदार

 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में अपराध की घटना होने पर अब पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। एसपी नवल किशोर सिंह ने जिले के संवेदनशील थानों को सेक्टर वाइज बांट कर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया है। फिलहाल जिले के छह थानों का चयन किया गया है।

 

थाना क्षेत्रों को सेक्टर में विभक्त करने के आदेश

इसमें नगर, मुफस्सिल, दलसिंहसरायर, पटोरी, ताजपुर एवं रोसड़ृा थानेे को शामिल किया गया है। एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को दो दिनों के अंदर अपने-अपने थाना क्षेत्रों को सेक्टर में विभक्त कर संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल का मोबाइल नंबर भी सूची में अंकित करने को कहा है।
घटना के लिये होंगे जिम्मेदार

 

सेक्टर प्रभारी जिम्मेदार होंगे

सेक्टर में बंटने के बाद संबंधित पदाधिकारी सेक्टर में निर्धारित स्थल पर ही रहेंगे। प्रतिदिन भ्रमण कर क्राइम कंट्रोल एवं विधि व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की वारदात होने पर संबंधित सेक्टर प्रभारी पूर्णत: दोषी होंगे। अगर कोई घटना होती है तो उसका अनुसंधान भी सेक्टर प्रभारी ही करेंगे।
वांटेड की बनेगी सूची

 

अपराधियों की सूची तैयार होगी

सेक्टर के अधिकारी पिछले पांच वर्ष के क्राइम में जुड़े अपराधियों की सूची तैयार करेंगे। क्राइम चार्ट में आये इन अपराधियों की गतिविधियों पर भी निगरानी की जायेगी। साथ ही सेक्टर के बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों के संपर्क में रहकर सुझाव भी एकत्रित करेंगे।
थानाध्यक्ष व डीएसपी करेंगे निगरानी सेक्टर में विभक्त होने के बाद संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी भी लगातार इन सेक्टर की निगरानी करेंगे।

You cannot copy content of this page