मेवात जिला में हर्षोल्लास से ईद मनाई गई, लोगों ने मांगी अमन चैन की दुआएं

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात जिला में हर्षोल्लास से ईद मनाई गई, लोगों ने मांगी अमन चैन की दुआएं 2मेवात : ईद-उल-फितर का त्योंहार शनिवार को मेवात जिला में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेवात जिला के नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुनहाना और तावडू में ईद का त्योंहार मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने गांव की ईदगाह में दुकाना यानी ईद कि नमाज अदा की और इलाका-ए-मेवात के साथ-साथ देश में अमन शान्ति की दुआ मांगी गई। इस मौके पर बच्चे बूढे, मर्द सभी ने नये-नये कपडे पहने और गले मिलकर ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी। लोगों ने इस खुशी के मौके पर पुराने गिले शिक्वे दूर कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और अमन से रहने की अपील की।
 
गौरतलब है कि इस्लाम धर्म में रमजान माह में रखे जाने रोजों की बडी अहमियत है।   इसलाम धर्म को मानने वाले मुसलमान रमजान माह में एक माह के रोजे रखते हैं, महिने की 29 तारीख को चांद देखते हैं चांद नजर आने के बाद दूसरे दिन ईद-उल-फितर का त्योंहार हर्षोल्लाय

You cannot copy content of this page