सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल शुरू

Font Size

कार्यकारी अभियंता विवेक सिंह के साथ मार्केट एसोसिएशनों एवं आरडब्ल्यूए की बैठक 

दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी से अवैध किराया वसूली के धंधे पर रोक लगेगी 

गुरूग्राम, 31 मई। शहर के सबसे प्राचीनतम सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आज कार्यकारी अभियंता (अतिक्रमण) विवेक सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदर बाजार के मार्केट एसोसिएशनों एवं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों सहित दुकानदार उपस्थित थे।

    बैठक में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सदर बाजार शहर का भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है तथा नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में अर्ध स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि दुकान मालिकों द्वारा दुकानों के अवैध विस्तार तथा तहबाजारी के कारण बाजार में आने वालों तथा वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। इसके अलावा, अतीत में यह भी देखा गया है कि आगजनी आदि घटनाओं के कारण राहत एवं बचाव दल को घटना स्थल तक पहुंचने में अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हुई। इस प्रकार अतीत की घटनाओं को देखते हुए सदर बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने की जरूरत है। निगम पार्षद सुभाष सिंगला ने बताया कि कुछ लोग अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी आदि लगवाकर अवैध किराया वसूली करते हैं।

 

 बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम मुनादी के माध्यम से दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को उनके अर्धस्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाने बारे कहा जाएगा। अगर इसके बावजूद भी अतिक्रमण को स्वयं नहीं हटाया जाता है, तो पुलिस की मदद से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सामान को जब्त किया जाएगा तथा 10 हजार रूपए से 25 हजार रूपए तक उन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा, जो मुनादी के बाद भी अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी लगाने की अनुमति देते हैं। भारी वाहनों को बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा, ताकि पैदल चलने वाले आसानी से चल सकें। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सडक़ पर पैकिंग सामान, खाली बक्से, पॉलिथीन और प्लास्टिक आदि फैंक देते हैं। ऐसा करने वालों पर भी जुर्माना किया जाएगा।

 
    बैठक में सदर बाजार के दुकानदार उपस्थित थे, जिनमें मुकेश, रमेश कालरा, राजकुमार गोयल, पंकज जैन, जयप्रकाश, जिंदल ज्वैलर्स, विजय, रोहित बोहरा, अरूण सिंह, राजेन्द्र सिंघल, बृजभूषण, दीपक, राकेश कुमार, बब्लू गुप्ता सहित अन्य दुकानदार शामिल थे। नगर निगम की ओर से सहायक अभियंता राजेन्द्र यादव भी बैठक में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page