नई दिल्ली। कर्णाटक विधान सभा का चुनाव होने कुछ ही दिनों बाद एक बार भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के बीच का चुनावी घमासान में भाजपा अधिकतर जगहों पर पिछड़ती नजर आ रही है. देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर 28 मई को उपचुनाव हुए थे . आज उसके परिणाम घोषित किए जा रहे है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है। लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की सीट है। वहीं विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव हुए है जिनकी गिनती की जा रही है :
– कर्नाटक : 8वें राउंड की गिनती खत्म, कांग्रेस 70224, बीजेपी को 27964 वोट मिले
– पालघर महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना से काफी आगे
– भंडारा-गोंदिया में भाजपा एनसीपी से 3200 वोट से पीछे
-कैराना उत्तरप्रदेश में भाजपा आर एल डी से 40 हजार वोट से पीछे
– पश्चिम बंगाल: महेशतला सीट से टीएमसी उम्मीदवार 23687 वोटों से आगे
– नूरपुर उपचुनाव: 13वें राउंड में सपा 5308 वोटों से आगे
– बिहार: जोकीहाट विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार 11392 वोटों से आगे
– कैराना उपचुनाव: RLD उम्मीदवार 34 हजार वोटों से आगे
– कर्नाटक: आरआर नगर में कांग्रेस 36292 वोटों से आगे
– पंजाब: शाहकोट सीट पर छठे राउंड की गिनती पूरा, कांग्रेस को 12000 वोटों की बढ़त
– मेघालय: चौथे राउंड में अंपाती से कांग्रेस प्रत्याशी को 2356 वोटों की बढ़त
– झारखंड: 5वें राउंड में गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी 2611 वोट से आगे
– नूरपुर उपचुनाव: 11वें राउंड में सपा उम्मीदवार 4916 वोट से आगे
– उत्तराखंड: थराली सीट से तीसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी 1197 वोट से आगे
– मेघालय: तीसरे राउंड में अंपाती से कांग्रेस प्रत्याशी 1353 वोटों से आगे