नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे . इस बैठक में दोनों देशों के बीच साझा हित के कई मुद्दों पर चर्चा होगी।रुट मोदी के पिछले वर्ष जून में हुए नीदरलैंड दौरे के एक वर्ष से कम समय में यहां आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड के पीएम रुट का जून 2015 के बाद यह दूसरा भारत दौरा है जबकि 2017 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला दौरा है। बताया जाता है कि रूट एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं, जिनमें उप प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री कारोला स्काउटन, विदेश व्यापार और विकास सहयोग मंत्री सिगरिद काग, बुनियादी ढांचा और जल प्रबंधन मंत्री कोरा वेन नियावेनहुइजेन और चिकित्सा देखभाल मंत्री केयर ब्रूनो ब्रुनिस भी शामिल हैं।