Font Size
गुरुग्राम, 31 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम जिला के सैक्टर-16 पार्ट-2 में वाटर बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। लगभग 8 एकड़ की भूमि पर बनाए गए इस वाटर बूस्टिंग स्टेशन पर लगभग 82.40 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है। इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने के बाद गुरुग्राम जिला की लगभग साढ़े तीन लाख आबादी को पहले की अपेक्षा अधिक सुचारू पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
इस बूस्टिंग स्टेशन के संचालित होने से गुरुग्राम शहर के सैक्टर-30, 31, 32, 38, 39,40, जलवायु विहार, झाड़सा गांव तथा आस पास के एरिया सहित डीएलएफ साइबर सिटी में पेयजल आपूर्ति पहले की अपेक्षा अधिक बेहतर हो जाएगी। इस बूस्टिंग स्टेशन में 6500 किलोलीटर क्षमता का एक अंडरग्राऊंड टैंक भी बनाया गया है। यहां पर जलापूर्ति बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से की जाएगी।