नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गर्मी आने से पहले दिल्लीवालों को बडी राहत दी है। सरकार ने बिजली की कीमतों में कटौती का दावा करते हुए नई दरों की घोषणा की है। हालांकि इससे पूर्व फिक्स चार्ज में 2.5 से लेकर 6.5 गुना तक का इजाफा किया गया है। दिल्ली सरकार ने 2 किलोवाट लोड वाले घरों में बिजली के फिक्स चार्ज को 20 रुपये से बढाकर 125 रुपये कर दिया है।
अब बिजली उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज 125 से लेकर 250 रुपए तक देना पडेगा। पहले बिजली का न्यूनतम फिक्स चार्ज 20 रुपये था, जो अब 125 रुपये तय किया गया है।
दिल्ली में अब बिजली की दरें :
0-200 यूनिट तक की बिजली की कीमत में एक रुपए प्रति यूनिट की दर से कटौती की गई है। पहले शून्य से 200 यूनिट्स प्रतिमाह खर्च करने वालों को चार रुपए प्रति यूनिट देना होता था, लेकिन अब सिर्फ तीन रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा।
201 से 400 यूनिट्स की सीमा में आने वालों को 5.95 रुपए के बजाय 4.50 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा।
401 से 800 यूनिट्स तक खर्च करने वालों के लिए प्रति यूनिट कीमत 7.30 रुपए से घटकर 6.5 रुपए ।
801 से लेकर 1200 यूनिट्स हर महीने खर्च करने वालों को 8.10 रुपए की जगह सात रुपए प्रति यूनिट ।
1200 से ज्यादा यूनिट्स हर महीने खर्च करने वालों को 8.75 रुपये की जगह केवल 7.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करने पडेंगे।