नई दिल्ली। मीडिया में आई खबर के अनुसार राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि पार्टी ने सरोज पांडेय, मदन लाल सैनी, प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हाराव और अनिल बलूनी और एक दिन पूर्व भाजपा में पुनः शामिल हुए डा. किरोडीलाल मीणा के नाम फाइनल कर दिए हैं। संकेत है कि छत्तीसगढ़ की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए सरोज पांडेय का चयन किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी को राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है।
हालाँकि पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी थी जिनमें 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश से, मनसुख भाई मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला को गुजरात से, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से और रविशंकर प्रसाद को बिहार से राज्यसभा भेजने की तैयारी है.
पार्टी तेज तर्रार महासचिव भूपेंद्र यादव को फिर राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. उन्हें राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने इस बार नरेश अग्रवाल की जगह जया बच्चन को उत्तर प्रदेश से अपना उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है।
इस बार के चुनाव से राज्यसभा में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत हो जायेगी. माना जा रहा है कि चार मनोनीत सदस्यों सहित 30 सीटें भाजपा के खाते में जाने की उम्मीद है. 8 सीटें उत्तर प्रदेश से मिलेंगी जबकि खबर है कि पार्टी ने यहां से नौवीं सीट पर भी उम्मीदवार उतारने की योजना बना ली थी लेकिन सपा-बसपा के गठबंधन के कारण रणनीति में बदलाव करने के संकेत हैं ।