वार्ड नंबर-7 में जन शिकायतें सुनने पहुंची मेयर मधु आज़ाद

Font Size

–    मेयर मधु आजाद ने मौके पर ही शिकायतों का समाधान करने के लिए दिए निर्देश
–    वार्ड नंबर-7 में कचरा उठाने वाली गाडिय़ों को मेयर ने किया झंडी दिखाकर रवाना

वार्ड नंबर-7 में जन शिकायतें सुनने पहुंची मेयर मधु आज़ाद 2गुरूग्राम, 6 मार्च। नगर निगम अधिकारियों एवं जनता के बीच की दूरी को पाटने के उद्देश्य से गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद द्वारा शुरू की गई योजना के तहत आज वार्ड नंबर-7 में अधिकारियों ने स्वयं जाकर जन शिकायतें सुनी और मौके पर ही शिकायतों का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
    उल्लेखनीय है कि मेयर ने नगर निगम गुरूग्राम के सदन की पहली बैठक में यह कहा था कि सभी अधिकारी अपने-अपने वार्ड में जाकर स्थानीय निगम पार्षद के साथ लोगों की शिकायतें सुनें और मौके पर जिन शिकायतों का समाधान हो सकता है, उनका समाधान करें। इसके तहत आज उन्होंने स्वयं अपने वार्ड नंबर-7 में अधिकारियों के साथ दौरा किया और लोगों की शिकायतें सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर-7 में घर-घर से कचरा उठाने के लिए इकोग्रीन एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड की गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना भी उपस्थित रही।
    मेयर ने कहा कि अधिकारीगण अगर स्वयं जनता के पास जाकर उनकी शिकायतों के बारे में जानकारी लेंगे, तो जनता में नगर निगम गुरूग्राम की छवि बढ़ेगी और जनता की शिकायतों का भी समाधान सही तरीके से हो पाएगा। इसी उद्देश्य के तहत आज वार्ड नंबर-7 में यह कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्य रूप से सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाईट, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें आई, जिनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही रिवैन्यू रोड़ का कार्य करने बारे भी अधिकारियों से कहा गया है।
    इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह एवं सत्यवान, सहायक अभियंता दलीप यादव एवं दिनेश कुमार, इकोग्रीन एनर्जी से राजेश कुरूप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page