Font Size
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट
राजद सांसद जे पी यादव ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया
पीएनबी घोटाले की जांच जे पी सी से कराने की विपक्ष ने की मांग
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु हुआ लेकिन हंगामेदार। विपक्षी दलों ने पीएनबी घोटाले के मामले में राज्यसभा और लोकसभा में जम कर हंगामा किया। अंततः दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है । संसद की बैठक शुरू होते ही आरजेडी सांसद जेपी यादव ने पीएनबी घोटाले को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया और इस पर चर्चा की मांग की। दूसरी तरफ टीएमसी के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बताया जाता है कि विपक्ष पीएनबी घोटाले की मांग संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग कर रहा है।
उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में एनडीए को बहुमत मिलने के ठीक बाद शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व संसदीय केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम मोदी का संसद भवन परिसर में स्वागत किया।
इधर मीडिया ने खबर दी है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही टीडीपी ने भी सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के प्रदर्शन किया। इस दौरान टीडीपी सांसद कृष्ण की वेशभूषा में विरोध दर्ज कराने पहुंचे। खबर है कि टीडीपी सांसद शिव प्रसाद ,भगवान कृष्ण के रूप में संसद पहुंचे। उन्होंने अपने हाथ में बांसुरी और सिर पर मोर-मुकुट भी थे।