आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एड्मिसन 26 फरवरी तक

Font Size

यूनुस अलवी

आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में एड्मिसन 26 फरवरी तक 2मेवात : आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुंढेता के प्रिंसिपल वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि ये इंग्लिश मध्यम के स्कूल हैं। जहां पर बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। आरोपी स्कूलो में नवीें और ग्यारवीं कक्षा में ही ऐडमीशन किऐ जाते हैं। ऐडमीशन से पहले बच्चों का टेस्ट लिया जाता है।
   प्रिंसिपल ने बताया कि जो बच्चे ऐडमीशन लेना चाहे वे 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं और 27 फरवरी को टेस्ट लिया जाऐगा। उन्होने बताया कि मेवात के सभी पांच आरोही स्कूलों में सरकार की ओर से पूरी सुविधाऐं उपलब्ध कराई गई हैं। मुढेंता स्कूल के प्रिसिपल विरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके स्कूल में फिलहाल एमफिल, पीएचडी, नेट जैसे उच्च शिक्षाप्रप्तों का टीचिंग स्टाफ है। इसके अलावा स्कूल में लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब सहित सभी सुविधाऐ मौजूद हैं।

You cannot copy content of this page