प्रत्येक गाँव में जाकर लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करूँगा : हुड्डा
पूर्व सीएम ने भाजपा पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाया
रोहतक, 27 दिसम्बर। रथ यात्रा शुरू करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से दूसरे दिन भी सीधा संवाद करते हुए कहा, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ फरवरी माह से शुरू करेंगे रथ यात्रा, बोले यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और सहयोग मांगने आया हूँ। अगर आप कहोगे और साथ दोगे तो मैं पूरे प्रदेश में रथ यात्रा कर के, एक एक गाँव में जाकर लोगों में सरकार के खिलाफ जागृति लाउगा।
फरवरी में प्रस्तावित रथ यात्रा से पहले हुड्डा दूसरे दिन लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे समाज को बांटा जा रहा है, इस कड़ी में भाईचारे व एकता का संदेश लेकर रथ यात्रा प्रदेश के कोने कोने जायगी। हरियाणा के अच्छे भविष्य के लिए आप सब लोगों को मिलकर संघर्ष करना होगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हमारी संस्कृति भाईचारे और आपसी सौहार्द के साथ मिलकर एक अच्छे समाज के निर्माण की रही है। इसी सोच के साथ दस साल हरियाणा में हमारे समय में प्रदेश भाईचारे की नींव पर एक के बाद एक विकास के नये नये कीर्तिमान स्थापित करता रहा। मगर अब हरियाणा का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि ऐसी सरकार मिली है जिसने विकास और जनहित तो दूर प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भाजपा को प्रदेश की जनता बहुत करीब से देख चुकी है इन्होने काम कुछ किया नहीं और अगर कुछ किया है तो बस भाईचारा तोड़ने और लोगों को बाँटने का काम किया है। भाजपा सरकार ने 3 साल में 3 बार हरियाणा जलाने काम किया, 3 बार गोली चली, 3 बार सेना बुलानी पड़ी और75 बेकसूर लोगों कि जानें गई ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है।
कुछ नेताओं द्वारा रोज चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ दिए जा रहे बयान के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा,
” ये लाठियां, ये गोलियां, ये केस, ये साजिश जो भी कर इस्तेमाल तुम हमको जुका न पाएगा बस इतना रखना ख्याल तुम।”
हुड्डा ने कहा कि इस सरकार से अब नयी विकास परियोजनाएं मंजूरी की तो उम्मीद है नहीं अगर यह सरकार कांग्रेस शासन की मंजूरशुदा परियोजनाओं पर ही काम पूरा कर दें तो भी गनीमत है। भाजपा में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना और नियत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समय में दस साल के कार्यकाल में प्रदेश ने भाईचारे की नीव पर विकास के मामले में जो गति पकड़ी थी अब पिछले तीन साल में भाजपा सरकार ने उस पर ब्रेक लगा कर अब रिवर्स गेयर पीछे ले जाने का काम किया है। विकास और जनहित के काम पूरी तरह ठप हैं। यही कारण है कि भाजपा से समाज का हर वर्ग परेशान है और बेसब्री से चुनाव आने का इन्तजार कर रहा है। किसान, मजदूर, छोटे और मध्यम व्यापारी, कर्मचारी, युवा समेत समाज का हर वर्ग त्रस्त है और सरकार से उम्मीद छोड़कर बेसब्री से चुनाव आने का इन्तजार कर रहा है ताकि अपने वोट की चोट से इनको करारा सबक सिखा सके। साढे तीन साल में सरकार ने एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की कुनीतिओ की मार किसान और आम गरीब आदमी पर पड़ी है यहां तक कि आज बहु बेटियों को यूरिया खाद लेने के लिए लाइनो में खड़ा होना पड़ रहा है। चुनाव पूर्व भाजपा ने युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने, विदेशों में जमा काले धन को जब्त कर हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने जैसे झूठे और लुभावने वादे किये थे, जिन पर भरोसा करके युवाओं सहित आम लोगों ने काफी उम्मीदें पाली थीं, मगर अब भाजपा अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में आ चुकी है और हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। युवाओं को नये रोजगार मिलना तो दूर की बात है जो युवा नौकरी या छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे थे उनकी नौकरी और कारोबार पर भी संकट के काले बादल छा गये हैं। हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार अब कुछ दिन की मेहमान रह गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपना सहयोग इसी तरह बनाए रखने को कहा, जिस पर ग्रामीणों ने हुड्डा को आश्वासन दिया कि हर घडी में उनके साथ है।
जनसभाओं में उमडी भीड से गदगद पूर्व सीएम ने कहा कि आज सरकार थ्यारे भाई न जेल में भेजने की धमकी देवे सै, लेकिन वे इन धमकियां तै डरने वाले नहीं है,क्योकि वे स्वतंत्रता सेनानी के बेटे है।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गांव घामड़ से जनसभा की शुरूआत की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 154 वायदो के साथ भाजपा को जनता ने सता सौपी थी, लेकिन सरकार एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई आज हर वर्ग परेशान है और आज लोग भाजपा को वोट देकर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने की बात करने वाली भाजपा के शासनकाल में आज किसान एवम् गरीब आदमी ही सबसे अधिक परेशान है। यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो हरियाणा के किसानों का क्यों नहीं।
हुड्डा ने कहा हमने तक़रीबन 4 लाख 100-100 गज़ प्लाट दिए ,किसानो का क़र्ज़ व् ब्याज माफ़ किये 1600करोड़ के बिजली बिल माफ़ किये और हज़ारो ऐतिहासिक फैसले लिए जिसका समाज के सभी वर्गों को फायदा मिला जिसमे आईटीआई हों आई आई एम्,विश्व विद्यालय , मेडिकल कॉलेज ,एम्स हो या सेकड़ो दूसरे इंस्टिट्यूट हो या अन्य बहुत सी ढाँचागत व् सामाजिक योजना एवम् सुविधायें हो जिनका हरेक वर्ग को फायदा हुआ । प्रदेश का चहुमुखी विकासः करके प्रदेश को नंबर एक पर ले आये थे।
हुड्डा ने कहा भाजपा की ये निति रही देश प्रदेश और भाईचारे को तोड़कर व् बांटकर राज करे, लेकिन जनता अब इनको समझ चुकी है, और मन बना चुकी है अगली सरकार कांग्रेस की होगी क्योंकि हमारी और कांग्रेस पार्टी की पृष्ठभूमि भाईचारे को जोड़ने की रही है एवम् हम सभी वर्गों का विकास करने के हमेशा कटिबद्ध रहे हैं। हुड्डा ने कहा आप अपना आशिर्वाद और सहयोग यु ही बना कर रखे, मैं प्रदेश में भाजपा के मंसूबो को साकार नहीं होने दूंगा। इनेलों पर निशाना साधा साधते हुए पूर्व मुख्मंत्री ने कहा कि जनता ने इनेलो को मुख्य विपक्ष की भूमिका के तौर पर चुना था, लेकिन आज इनेलो भाजपा की सहयोगी पार्टी के रूप में काम कर रही है।
इस अवसर पर उनके साथ विधायक श्री कृष्ण हुड्डा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक संत कुमार आदि मौजूद रहे।
प्रत्येक गांव में जोरदार स्वागत –
पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जिस जिस गांव से उनका काफिला गुजरा जगह जगह पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और महिलाओं ने उन्हें आशिर्वाद दिया। बुध वार को जनसभाओं में मौजूद लोगों ने नारे लगाए कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है। गांवों में ढोल नगाडों के साथ पूर्व सीएम का स्वागत किया गया और ढोल के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले गए।