गुरुग्राम के श्रीराम ग्लोबल स्कूल में
आयोजित 31 वीं राष्ट्रीय अंडर-9
शतरंज प्रतियोगिता
गुरुग्राम : जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव द्वारा दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के तत्वावधान में सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में चल रही 31 वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में गुरुग्राम के स्पर्श बिष्ट को सातवें राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा और वो अंक तालिका में खिसक कर नौवें स्थान पर पहुँच गए | दी हरियाणा चैस एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया की तेलंगाना के आदि रेड्डी अर्जुन और तमिलनाडु के रोहित के बीच बाज़ी बराबरी पर रही | राजस्थान के यश भरदिया और तेलंगाना के विश्वक सेन ने भी ड्रा खेला |
सातवें राउंड के बाद लड़कों की स्थिति इस प्रकार है :
केरला के जॉन वेणी 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं जबकि ओडिशा के प्रियांश दास, तेलंगाना के विश्वक सेन और आदिरेड्डी अर्जुन, तमिलनाडु के जैदाम्ब्रीश और रोहित तथा आंध्र प्रदेश के ज्ञाना साई संतोष 6 अंकों के साथ खेल रहे हैं | हरियाणा के स्पर्श बिष्ट, राजस्थान के यश भरदिया, केरला के निवेद स्रिबोध, महाराष्ट्र के कदम ओम मनीष, जयवीर महेन्द्रू, वेदांत नितिन,कुश भगत, वीर ककड़िया और आरव लखानी, केरला के श्रेयस पयप्पट और वेस्ट बंगाल के स्नेहिल राज सिंह 5.5 अंकों पर खेल रहे हैं |
लड़कियों में वेस्ट बंगाल की राजन्य दत्ता अपने विजय अभियान को बनाये हुए है और सातों राउंड जीत कर सात अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि महाराष्ट्र की यशिका चंदनखेड़े, देखशयानी तुषार चवण और सानी देशपांडेय, कर्नाटक की शेफाली और अनाघा, तमिलनाडु की सहाना एस एम्, रिआना नेत्ता बी और श्रुथि नाया, ओडिशा की यशिता राउत, राजस्थान की आशी उपाध्याय और केरला की अनुपम एम् श्रीकुमार साढ़े पांच अंकों के साथ खेल रही हैं |
मंडल आयुक्त ने किया आठवें राउंड का उद्घाटन
आज आठवें राउंड का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मंडल आयुक्त डॉ. डी सुरेश, आर्टेमिस हॉस्पिटल की कार्यकारी निदेशक देवलीना चक्रवर्ती, जिंदल मेकटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव जिंदल और रिषा जिंदल ने चाल चल कर किया | इस अवसर पर जिला चैस एसोसिएशन के प्रधान अनिल परनामी, उप प्रधान राकेश चावला, संगठन सचिव एडवोकेट राजपाल चौहान, श्रीराम ग्लोबल स्कूल के विजय गुप्ता भी उपस्थित थे |
नरेश शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मंडल आयुक्त व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी | डॉ. डी सुरेश ने प्रतियोगिता को सुचारु रूप से चलाने के लिए आयोजकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की | उन्होंने वहां उपस्थित अभिभावकों से भी बातचीत की और समस्त देश से आये हुए खिलाडियों को हर संभव सुविधा देने का आश्वासन दिया | आर्टेमिस हॉस्पिटल की तरफ से बच्चों और अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही जिसके लिए हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर्स की ड्यूटी लगा दी गयी है