4-5 घंटे में नूँह से खेड़ी कंकर के सामने सम्मान-समारोह स्थल पर पंहुचा विधायक का काफिला।
कई घंटे अलवर-दिल्ली रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रही
नूँह से ही खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए सम्मान-समारोह में पंहुचें विधायक
कई हजार लोगों ने सम्मान-समारोह में शिरकत की
यूनुस अलवी
मेवात: बृहस्पतिवार को नूँह विधानसभा के खेड़ी कंकर, रेवासन, बड़ेलाकी, महरौला, कंवरसीका, रोजकामेव, धीरधूका, रूपाहेड़ी, खोड़ बसई आदि 9 गाँवों द्वारा 36 बिरादरी के चौधरी व नूंह से इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सम्मान में आई एम टी, खेड़ी कंकर के सामने सम्मान-समारोह आयोजित हुआ। 9 गाँवों के लोगों ने विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन का शानदार स्वागत किया। वे सम्मान-समारोह में शामिल करने के लिए गाने-बाजे के साथ ज़ाकिर हुसैन को नूंह के गाँधी पार्क से ही एक बहुत बड़े काफिले के साथ खुली जीप में लेकर आए। काफिला इतना लंबा था कि नूँह से रैली स्थल तक पंहुचनें में करीब 4 -5 घंटे का समय लगा। कई घंटे जाम लगा रहा। विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन का फिरोजपुर नमक, चंदेनी मोड़, सलंबा, घासेड़ा, हिरमथला व रेवासन में गाँववासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन गाँधीग्राम घासेड़ा व रेवासन में पैदल मार्च करते हुए सम्मान-समारोह के लिए रवाना हुए। सम्मान-समारोह में पंहुचनें पर 9 गांवों के मौजिज लोगों ने पगड़ी बांधकर व बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। 9 गाँवों की तरफ से हाजी सोहराब सरपंच खेड़ी कंकर, नूर मौ0 नंबरदार, आजाद मौ0 किसान नेता, हाजी सुबराती खान, पहलू प्रधान कँवरसीका, मौ0 खाँ सरपंच कंवरसीका, रमजान सरपँच रोजकामेव, जगमाल खान, रोबिन पुत्र हाजी शौकत सरपंच, हाजी हासम रायसीका, वहीद सरपंच महरोला, आसम महरोला, जमाल महरोला, आस मौ0 नंबरदार धीरदूका, अजमत सरपंच बसई, रहमान सरपंच बसई, शेरू रेवासन, इस्लाम सरपंच रेवासन, मुंडल सरपंच रेवासन, हाजी दीन मौ0 बड़ेलाकी, हाजी इसराईल बड़ेलाकी आदि प्रमुख लोग थे। 9 गाँवों के लोगों ने कहा कि उनका भरपूर समर्थन पिछले चुनावों में भी विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन को था और आने वाले समय में भी उनको पूरा समर्थन है। जो लोग गलत प्रचार कर रहे थे वे आज के सम्मान समारोह से सबक सीख लें।
इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज सबसे पहले तो आप लोगों ने इतना प्यार और शानदार स्वागत किया जिसका मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। तथा इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस सम्मान-समारोह में दिन-रात मेहनत की। हुसैन ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार ने कभी झूठ की राजनीति नहीं की और ना ही मेरा मकसद राजनीति में पैसा कमाना है। बल्कि मेरा मकसद 36 बिरादरी के हकों की लड़ाई के लिए दिन-रात संघर्ष करना है। मेरे लिए विधायक व सांसद बनना भी कोई बड़ी बात नहीं है। मेवात की 36 बिरादरी ने चौधर की पगड़ी की जो जिम्मेदारी मुझे सौंप रखी है वो मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है तथा मैंनें इस पगड़ी की आन-बान-शान पर ना तो कभी कोई आँच आने दी है और मैं वादा करता हूँ ना ही आखिरी साँस तक इस पगड़ी की इज्जत को कभी कम होने दुँगा तथा मरते दम तक मेवात की 36 बिरादरी के हकों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूँगा। आप लोगों का अपार स्नेह मेरे परिवार को मरहूम चौ0 मो0 यासीन खाँ व मरहूम चौ0 तय्यब हुसैन के समय से ही बढ़चढकर मिला है। हुसैन ने कहा कि वे विपक्ष में रहते हुए मेवात क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं। मेवात क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि 9 गाँवों के धरने में वे पूरी तरह से उनके साथ थे। उन्होंनें विधायक बनते ही इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, प्रतिपक्ष नेता चौ0 अभय सिंह चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला व प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक अरोड़ा को कई बार धरने पर लाए तथा इनेलो पार्टी ने धरने पर पंहुचकर व सभी मंचों से किसानों को आश्वासन दिया कि इनेलो कि सरकार आने पर किसानों की सभी माँगों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी लोगों ने भ्रामक प्रचार फैलाया कि किसानों का धरना उन्होंने उठवाया था लेकिन ये सरासर गलत है। अगर कोई भी राजनेता यह साबित कर दे कि धरने उठने मैं मेरा हाथ है तो मैं राजनीति छोड़ दुँगा। वे तो धरने उठाने के हमेशा खिलाफ थे। वे धरने पर किसानों के साथ लगातार बैठे रहे, यहाँ तक कि उन्होंने जब तक किसानों का धरना चला जब तक ईद की नमाजें भी उन्हीं के साथ धरने पर ही अदा की।
हुसैन ने कहा कि उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी मेवात क्षेत्र में विकास की लड़ाई लड़ रहा हूँ। आज मेवात क्षेत्र में पेयजल व सिँचाई के लिए लगातार प्रयासों की बदौलत ड्रैनों में भरपूर पानी आया है जिसकी वजह से आज कई दशकों से सूखी पड़ी भूमि में धान व कपास जैसी फसलें लहलहा रही हैं।
उन्होंने कांग्रेस व भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस सरकार व पूर्व मंत्री जिन ड्रेनों में पानी लाना असंभव व कानून ही नहीं बताते थे आज आप लोगों की दुआओं की बदौलत आपके इस बेटे व भाई के प्रयासों से वही ड्रेनें लबालब भरकर चल रही हैं। आप लोगों ने मुझे रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जिताकर विधायक बनाया लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश में इनेलो की सरकार नहीं बनी। पर मैंनें हिम्मत नहीं हारी विपक्ष में रहते हुए भी मेवात क्षेत्र की आवाज को पिछले तीन साल में दबने नहीं दिया। हुसैन ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में आने वाली सरकार इनेलो की होगी। सरकार बनने पर आप लोगों से वादा करता हूँ कि 9 गाँवों बढाकर मुआवजा पहली कलम से दिलवाऊँगा। विकास व रोजगार के मामले में नूँह जिला प्रदेश के अन्य जिलों के बराबर होगा। नूँह जिले में सिँचाई के लिए पानी सिरसा और करनाल जिले की तरह मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका यह बेटा और भाई जब विपक्ष में रहकर मेवात क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात लड़ाई लड़ सकता है तो सरकार बनने पर मेवात क्षेत्र को विकास में नंबर जिला बनाकर छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के पास जनता का प्यार व समर्थन पाने के लिए कोई भाषण या जुमले नहीं बचे तो उन्होंने पैसे देकर कुछ लोगों को जनता से झूठ बोलकर बहकाने के लिए छोड़ रखा है। लेकिन आज आप लोगों ने दिखा दिया कि आप उन लोगों को पहचान चुके हैं।
सम्मान-समारोह में जिला अध्यक्ष हाजी बदरुद्दीन, किशोर यादव, योगेश शर्मा हिलालपुर, जगन पार्षद, चौ0 मौ0 तलहा एडवोकेट, हाजी फते मौ0, देवी सिँह प्रधान, हरीश शर्मा उर्फ बॉबी, अमरसिँह सरपंच, अल्ली प्रधान, हाजी अब्दुल्ला सरपंच नंगली, साकिर इनसो, महरोला, भानू शर्मा, हाजी लल्लू बसई, अजमत सरपंच बसई, जान मौ0 खोड़, जमील बसई, रणजीत नंबरदार ईंडरी, हाजी ऐजाज मास्टर सलंबा, आबिद सरपंच सलंबा, इब्राहीम पहलवान, ईसब सलंबा, जाहुल ठेकेदार, धर्मेन्द्र सरपंच, गणेश दास अरोड़ा, महजर सरपंच कौराली,ब्रह्मा पंडित ईंडरी, आसू पहलवान, शहनाज हुसैन घासेड़ा, सलीम सरपंच घासेड़ा, युसूफ घासेड़ा, जुबेर नवाबगढ़, जाकिर भड़ंगाका, जैकम चंदेनी, इमरान फिरोजपुर नमक इरशाद सालाहेड़ी, डाॅ0 हनीफ सरपंच, हाजी शाद, इमरान फिरोजपुर नमक, जावेद, इसराईल रेहना, जैनू सरपंच रेहना, फकरुद्दीन सरपँच शादीपुर आदि गणमान्य मौजूद थे।