सड़क के निर्माण पर घटिया सामंग्री लगाने का आरोप

Font Size

डीसी ने शिकायत को मंत्री के सामने सुनवाई के लिए ग्रीवैंस कमेटी में रखा

यूनुस अलवी

 
मेवात:   गांव देहाना से बीरसीका जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर घटिया मटेरियल लगाने, चौड़ाई और मोटाई कम करने का आरोप लगाते हुए सीएम विंडो में इसकी शिकायत की है वही मामले को गंभीर मानते हुऐ मेवात उपायुक्त ने इस मामले की सुनवाई मेवात ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष रख लिया है। आगामी 6 अक्तुबर को ग्रीवैंस कमेठी की सुनवाई अध्यक्षता प्रदेश के जनस्वास्थ मंत्री करेगें। 
  गांव मालब निवासी एंव मालब ग्राम विकास समिति के वाइस प्रेसिडेंट साहून खां द्वारा मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि गांव दिहाना से बीरसीका जाने वाले सडक पर सीमेंट की टाइल बिछाई गई है जो कि मिट्टी पर बिछाई गई है जबकि इनको जीएसटी डालकर बिछाना चाहिए था। इस सड़क की चौड़ाई और मोटाई कम कर दी गई है और इसकी लेवलिंग भी सही तरीके से नहीं की गई है और ना ही इस की खुदाई की गई है। इस सडक के निर्माण पर करीब एक करोड 22 लाख रूपये का खर्चा दिखाया गया है। उन्होने कहा कि जिस समय सडक पर यह काम चल रहा था उस समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया था। उन्होने इस पर कोई गौर नहीं किया, मजबूर होकर उसने इसे सीएम विंडों में लगाया है। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो में शिकायत लगाने के बाद मेवात उपायुक्त ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जिले की ग्रीवैंस कमेटी में सुनवाई के लिए रख दिया है। ग्रीवैंस कमेठी की सुनवाई प्रदेश के जन स्वास्थ्य मंत्री आगामी 6 अक्टूबर को करेंगे।
सड़क के निर्माण पर घटिया सामंग्री लगाने का आरोप 2

You cannot copy content of this page