क्या दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का हवाला से लेनदेन ?

Font Size

 

नई दिल्ली : अब आम आदमी पार्टी के नेताओं की कारगुजारियों का खुलासा होना आम बात हो गई है. इस कड़ी में एक से बढ़ कर एक सुंदर सुंदर मोती लगातार जुड़ते चले जा रहे हैं.   लगता है देश कि सबसे पुराणी पार्टी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी जल्दी ही इस बात में पीछे छोड़ देगी कि किसके नेताओं पर कितने दाग !

इस दिशा में लगातार कदम दर कदम बढ़ते हुए इस पार्टी के नेताओं पर आरोप लगने का सिलसिला खत्म नहीं बढ़ता दिख रहा है। अब तक कई मंत्री व विधायक इस श्रेणी में अपना नाम लिखवा चुके हैं.

अब दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कि बारी आ गयी और वे कथित तौर पर हवाला के जरिए करोड़ों के लेनदेन के आरोप में फंस गए हैं.

बताया जाता है कि सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि वे 4 अक्टूबर तक आयकर विभाग में जवाब पेश करें. आईटी की धारा 131 के तहत आय कर विभाग से सत्येंद्र जैन को समन भेजा गया है।

चर्चा है कि जैन पर हवाला के जरिए 17 करोड़ की रकम के कथित लेनदेन का आरोप है।

हालाँकि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वह आयकर विभाग में अपना जवाब देंगे।

यह लाजमी है कि अपनी सेना बुरा करे या भला सेनापति तो सेना का बचाव करेंगे ही इस जह पर चलते हुए इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वह सत्येंद्र जैन के साथ हैं। लगे हाथों उन्होंने यह भी आरोप लगा दिया कि सत्येंद्र को फंसाने की कोशिश की जा रही है। हालाकिं उन्होंने भविष्य में अपने लिए रश्ते खुले रखने के लिए यह भी कहा दिया है कि अगर जैन दोषी साबित होते हैं तो पार्टी कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है।

 

You cannot copy content of this page