कोसली : सामाजिक न्याय मोर्चा के तत्वाधान में अति पिछड़ा वर्ग अधिकार रथ कोसली पहुंचा और विधायक विक्रम ठेकेदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक ने विश्वास दिलाया कि मै अति पिछड़ों की बात को हरियाणा विधान सभा में रखंूगा और सरकार से सिफ ारिश करूंगा की 42 प्रतिशत की यह जो जमात है इसको इनका पूरा हक मिलना चाहिए।
रथ का नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर प्रजापति कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केवल कर्पूरी फार्मूला लागू करने से ही अति पिछड़ों का भला हो सकता है। जिला अध्यक्ष रेवाड़ी राजेन्द्र ठेकेदार और जिला संरक्षक सुबे सिंह बैरागी ने मांग की कि पंचायत राज में सरकार 30 प्रतिशत कोटा लागू करे। प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर प्रजापति ने सरकार से मांग की कि अति पिछड़े वर्ग को हरियाणा लोक सेवा आयोग मे भी सदस्य लगाए ताकि इस जमात को भी हिस्सेदारी मिल सके। इस रथ यात्रा में मुख्यत: राष्ट्रीय सचिव नन्दकिशोर चन्द्रवंशी बिहार, अनिल प्रजापति, श्री किशन जांगड़ा, धर्मबीर प्रजापति, रघुवीर सैन, वेद प्रकाश, सोमदत्त संगवाड़ी, श्री भगवान स्वामी, दलेल काकरान, किशन लाल धोबी, उमेश ठाकुर, प्रेम गुडग़ांव, मा0 कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।