गुरूग्राम। आज हीरो होंडा चौक पर ह्यूमन राईट कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राघव की उपस्थित में प्रदेश संरक्षक दीपक मैनी ने किया। कार्यक्रम में राजपूत महासभा गुरूग्राम के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कौंसिल के संरक्षक दीपक मैनी तथा आर एल शर्मा एडवोकेट ने बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। सतेन्द्र चौहान ने बेटियों की सुरक्षा और कौंसिल के कार्यों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। प्रतिष्ठित समाजसेवी जतनवीर ने कौंसिल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं सभी सामाजिक संस्थाओं को एकजुट करने बारे मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों के सहयोग हेतु कौंसिल द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वे प्रेरणा दायक उदाहरण हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राघव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के विभिन्न संगठन एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सरदारों से समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर पिछले 30 वर्षों से कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ह्यूमन राईट कौंसिल ऑफ इंडिया मानव अधिकारों के लिए कार्य करने वाली एक श्रेष्ठ एवं मान्यता प्राप्त संस्था है। इस कार्यालय के द्वारा संपूर्ण हरियाणा एवं अन्य प्रदेशों के लोग भी जुड़ेंगे क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से काफी लोग आते-जाते हैं।
प्रदेश महामंत्री गुंजन मेहता ने गुरूग्राम के बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान पर प्रदेश कार्यालय स्थापित करेन पर सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचार परिवार की संस्था भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय मंत्री से पुष्पेन्द्र राठी ने कौसिंल द्वारा समाज में शिक्षा से संबंधित कार्यों में भी योगदान देने की बात कही। उन्होंने कौंसिल द्वारा प्रयास के नाम से शुरू की गई योजना की सराहना की।